मुंबई:- चार्टड अकॉउंटेन्ट परीक्षा 2019 के घोषित रिजल्ट में मुलुंड निवासी धवल चोपड़ा ने महाराष्ट्र में प्रथम तथा आल इंडिया में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उनकी इस शानदार उपलब्धि पर मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ बाबुलाल सिंह तथा मुलुंड सिटीजन चैरिटेबल ट्रस्टके अध्यक्ष डॉ आर आर सिंह (कार्याध्यक्ष-ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस) द्वारा शाल पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उनके निवास स्थान पर सत्कार किया गया।इस अवसर पर समाजसेवी राजन उटवाल (मैनेजर-कैनरा बैंक),मोहनलाल राज,भगवान किशोर तिवारी,
राजकुमार गुप्ता ने भी बधाई दी।
समाजसेवियों ने धवल के पिता डॉ कपूरचंद चोपड़ा, माता-एड सीमा चोपड़ा, बहन-दिशा चोपड़ा,
दादा-शान्तिलाल चोपड़ा एवं चाचा-पारसमल जैन को भी बधाई एवं शुभकामनायें प्रदान किया।
Post a Comment
Blogger Facebook