Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन ।राज्य शासन के  परिपत्रक के अनुसार  प्रति  महीने के पहले सोमवार को  शहर महानगरपालिका में लोकशाही दिन का  आयोजन किया जाता  है। इसी क्रम में आगामी   ३   फरवरी २०२०  को  लोकशाही दिन का  आयोजन किया गया है  ।इसलिए नागरिक लोकशाही दिन के लिए  १८ जनवरी २०२० से पूर्व  आवेदन  करें।शि  शिकायत संबंधी  आवेदन व्यक्तिगत करना  तथा  उसकी तीन प्रति  प्रस्तुत  करना आवश्यक है।  स्थापना विषय,कोई भी  न्यायालय में तथा लोकायुक्त,उपलोकायुक्त अथवा अन्य प्राधिकरण  के समक्ष प्रलंबित प्रकरण  के बाबत का  आवेदन  स्वीकार नहीं किया जाएगा  ।लोकशाही दिन में  शिकायत करने के लिए पंद्रह दिन  के पहले १८
जनवरी तक  मनपा जनसंपर्क अधिकारी के समक्ष
तीन प्रति  आवेदन  प्रस्तुत  करें  ।उक्त  आवेदन दाखिल करते हुए प्रत्येक  आवेदन  के साथ  १८ जनवरी से पूर्व  आवेदन  करना आवेदक को  प्रस्तुत  करना आवश्यक  है। इसी प्रकार  इस लोकशाही  दिन में नागरिक  अपने  आवेदन  प्रस्तुत  करें  और व्यक्तिगत  स्वरूप ही आवेदन  स्वीकार किएए जाएंगे।  कर्मचारी आस्थापना, न्यायालय बाबत,लोकायुक्त के समक्ष  शिकायत  के  बाबत  शिकायत  दर्ज कराई  गई तो  इस प्रकार की  कोई  भी शिकायत  स्वीकार नहीं  की जाएगी । तथा उक्त  आवेदन पर एक महीने तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है तो  ऐसे ही आवेदन  स्वीकार किए जाएंगे  ।शिकायतकर्ता को  स्वयं  उपस्थित रहना आवश्यक  है । इसलिए  नागरिकों को महानगरपालिका मुख्यालय में  लोकशाही दिन के लिए  मनपा जनसंपर्क अधिकारी के समक्ष टोकन  लेकर  लोकशाही दिन में  शिकायत  आवेदन  दाखिल करें  इस प्रकार का  आवाहन जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले  ने किया है। 

Post a Comment

Blogger