भिवंडी ।एम हुसेन। महाराष्ट्र की जनता व गरीबों की बुलंद आवाज स्व.धर्मवीर आनंद दिघे की ६८ वी जयंती के अवसर पर सोमवार को शहर के स्व.धर्मवीर चौक स्थित उनके पवित्र स्मृति पर विनम्र अभिवादन किया गया।उक्त अवसर पर शिवसेना ठाणे जिला प्रमुख प्रकाश पाटीलपूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे ,भिवंडी ग्रामीण के विधायक मदार शांताराम मोरे आदि ने दिघे की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पण की ।उक्त अवसर पर भिवंडी शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने,पूर्व उप महापोर मनोज काटेकर,शिवसेना गट नेता संजय म्हात्रे ,शिव वाहतूक सेना के जिलाध्यक्ष राम लाहारे आदि सहित शिवसेना नगरसेवक ,पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook