Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन।  भिवंडी शहर परिसर में अल्पवयीन  युवक युवतियों के  अपहरण की घटनाओं में दिन प्रतिदिन हो रही वृद्धि से अभिभावकों में भय का वातावरण व्याप्त है ।इसी क्रम में यहां से  १९ वर्षीय युवक तथा  काल्हेर से  १६ वर्षीय युवती का अपहरण  इस प्रकार  दो दो घटना प्रकाश  में आई है । जिसमें  पहिली घटना   सरवली स्थित रहने वाले  आशिष विजयप्रकाश तिवारी ( १९ ) जो अपने घर से अचानक लापता हो गया है  ।जिसे  परिजनों ने चारों ओर  बहुत तलाश किया  परंतु  उसका कोई सुराग नहीं मिला  ।जिसका वर्णन ऊंचाई ५ फूट ३ इंच  , रंग सावला  ,नाक सीधि ,दाहिने  हाथ पर हनुमान जी के  चित्र ( टॅटू ) गोंदा  हुुुआ है। उसके पिता  विजयप्रकाश तिवारी  ने  कोनगांव पुलिस स्टेशन में  आशिष  के संदर्भ में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है ।परंतु   उसे तलाश करने के लिए  वरिष्ठ  स्तर पर  भिवंडी  अपराध  शाखा यूनिट क्र.२  वर्ग  ने शुरू कर दिया है । उपरोक्त वर्णनित युवक की  किसी को जानकारी मिले तो भिवंडी अपराध  शाखा  टीम  क्र.- २ से  संपर्क करें इस प्रकार का आवाहन  पुलिस  उपनिरीक्षक संतोष चौधरी  ने किया है। तधा  दूसरी घटना में काल्हेर स्थित  युवती प्रिया रामनाथ गौड ( १६ ) नामक   युवती  घर से किसी का कुछ बताये बगैर अचानक  लापता  हो गई है। उसके परिजनों ने चारों ओर बहुत तलाश किया परंतु वह नहीं मिली । उसका वर्णन ऊंंचा ४ फूट ,गेहूं रंग  ,आंख  व  बाल काले ,नाक सीधी , नीला  शर्ट व काली जीन्स पैन्ट,पैर में  सिल्वर रंग की सैैंडल  पहने हुए है।जिसके लापता होने का कारण संज्ञान में लेते हुए पिता  रामनाथ गौड  ने  नारपोली पुलिस स्टेशन ने  इस संदर्भ में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है  । इस बाबत  किसी को कोई     जानकारी मिले तो कृपया नापरपोली पुलिस स्टेशन से  संपर्क करें इस प्रकार का आवाहन  पुलिस उपनिक्षक पुष्पराज सुर्वे  ने किया है ।  

Post a Comment

Blogger