भिवंडी ।एम हुसेन। रात के समय भोजन करने के बाद पड़ोसन के साथ वाकिंग करने के लिए निकली महिला को तेज गति से आने वाले मोटरसाइकिल स्वार ने जोरदार टक्कर मार दी ।इस सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने वाली महिला की उपचार के दरम्यान गुरुवार को मृत्यु होने की घटना केवणी ( दिवे ) स्थित घटित हुई है । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजना राजकुमार भोईर ( ३८ निवासी . केवणी )नामक महिला जो शिवसेना विभाग प्रमुख राजकुमार भोईर की पत्नी है।उक्त महिला रविवार की रात भोजन करने के बाद पडोसन रज्जू विनोद मढवी के साथ प्रति दिन के अनुसार वाकिंग करने के लिए केवणी रोड पर चल रहीथी,उसी समय मृत महिला रास्ते पर वाकिंग कर रही थी कि सामने की ओर से आने वाले मोटरसाइकिल स्वार मुकेश पाटील तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए इस महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें रंजना के सिर व पैर में गंभीर मार लगने के कारण वह बेहोश हो गई थी उसी अवस्था में उपचार हेतु प्रथम काल्हेर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था , परंतु हालत गंभीर होने के पश्चात उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां उपचार के दरम्यान उनकी आज सुबह ११ बजे जीवन लीला समाप्त हो गई है।उनका सायंकाल अंत्यसंस्कार कर दिया गया है। मृतका के पश्चात पती व एक लडका व लडकी इस प्रकार से परिवार है।
Post a Comment
Blogger Facebook