Ads (728x90)

22/01/2020 झाड़ली, झज्जर, हरियाणा।
  झाड़ली पावर प्लांट के पास भिन्न भिन्न जगह पर झुग्गियों में रहने वाले जरुरतमंद बच्चों व महिलाओं को मन्गौरी देवी माता मन्दिर सेवा समिति की तरफ से गर्म कपड़े वितरण किए गए। गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल पड़े। वहीं पर रहने वाले लोगों ने भी सर्दी के मौसम में जरुरतमंद बच्चों व महिलाओं को गर्म कपड़े वितरित करने पर मन्गौरी सेवा समिति की प्रशंसा की। प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा बाघोत और कैशियर प्रदीप शर्मा झांसवा ने कहा कि दान और सहयोग करने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। समिति पिछले चार वर्षों से जरुरतमंद लोगों की मदद करती आ रहीं हैं। समिति संस्थापक हंसराज शर्मा और सन्नी कुमार गुरुग्राम ने कहा कि गरीब एवं जरुरतमंद बच्चों व महिलाओं की हमें हर सम्भव मदद करते रहना चाहिए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा बाघोत, कैशियर प्रदीप शर्मा झांसवा, सन्नी कुमार गुरुग्राम, समिति संस्थापक हंसराज शर्मा झासवा, संदीप कुमार झांसवा, व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger