भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी तालुका के तलवली केंद्र अंतर्गत संचालित जिला परिषद स्कूल वाहुली सोमवार को राजमाता जिजाऊ की 422 वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। तालुका में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली समाज विकास मंडल समतानगर द्वारा उक्त कार्यक्रम वाहूली स्कूूल में आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्या श्रेया गायकर ,रंजुषा जाधव, आविष्कार दोंदे, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता दिनेश कांबले, योगेश जाधव ,सुरेश शिंदे, गुरुनाथ मते, दिलीप धनगर, दादाराम भोईर, युवा कवी मिलिंद जाधव आदि मान्यवर उपस्थित थे ।उक्त अवसर पर मृणाली जाधव नामक छात्रा ने जिजाऊ के जीवन पर आधारित भाषण प्रस्तुत किया। तथा अनिल शेलार ने ''जिजाऊ'' कविता प्रस्तुत की ,तथा युवा कवी मिलिंद जाधव ने ''शाळेमध्ये जिजाऊ, सावित्री, रमाई शिकवा ना'' व ''घरोघरी सावित्री हाय'' नामक सामाजिक कविता प्रस्तुत कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की मुख्याध्यापिका सानिका डिगसकर ने किया
तथा आभार प्रदर्शन अल्पेश भोईर ने किया।उक्त अवसर पर सहशिक्षिका सुनिता नाईक , सूरज भालेराव, कामिनी जाधव, रुपाली सोनावणे ,महिला मंडल सदस्य तथा विद्यार्थी व ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook