Ads (728x90)

-मानव सेवा ही ईश्वर सेवा" मानते है राजेंद्र श्रीवास्तव

मुंबई:- समाजसेवी राजेन्द्र रमेशचंद्र श्रीवास्तव(66 वर्ष) ऑक्टोबर 2011 से लगातार हर दूसरे रविवार को सुबह 9 बजे से 1बजे तक मुंबई के चूनाभट्टी के वी एन पूरव मार्ग स्थित राधास्वामी सत्संग भवन पर मेडिकल कैम्प का आयोजन कर गरीब एवं जरूरत मंद लोगों की उत्कृष्ट डॉक्टरों के सहयोग से सेवा कर रहे है।जिसमें हर महीने 250 मरीजों को मुफ्त औषधि एवं सलाह प्रदान किया जाता है।
   मुलुंड, मुंबई में जन्मे राजेन्द्र श्रीवास्तव बीएससी तक पढ़ाई कर लायका लैब दवा कंपनी से जुड़े।2002 में वॉलंटरी रिटायरमेंट लेकर समाजसेवा से जुड़े।
   डॉक्टर्स से अच्छे संबंधों के कारण  गरीब मरीजों को कम दाम में परीक्षण करवा कर उन्हें सस्ते दाम में या मुफ्त में दवा प्रदान करवाते रहे।
वे हर साल राधास्वामी सत्संग के हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी मुंबई में लगवाते है।
    उनके साथ 13 डॉक्टर्स की टीम मुफ्त सेवा देते है।जिसमें डॉ नरेश खन्ना (अस्थि रोग विशेषज्ञ),डॉ चेतन स्वरूप (नेत्र रोग विशेषज्ञ),सूरत के डॉ विपुल श्रीवास्तव(एम डी, मेडिसिन),डॉ अलका गुप्ता(महिला रोग विशेषज्ञ),डॉ फतेह सिंह (न्यूरो सर्जन),डॉ सोहम पांडे(एम बी बी एस,बड़ोदा),डॉ मनमोहन चौहान (होमेओपेथी),डॉ बिंदिया शर्मा(एम डी, फिजियोथेरेपी),अपनी सेवायें देते है।
   स्वयंसेवक के रूप में प्रेम जेठवानी, रेणु श्रीवास्तव, सुमित रिवारी,मनीष जयरथ,रुचि श्रीवास्तव, सूर्यप्रकाश मिश्रा, सोम टंडन,रीना चौहान अपनी सेवायें प्रदान करते है।
   किसी भी प्रचार,प्रसार ख्याति से दूर यह टीम 100 वॉ मेडिकल कैम्प रविवार को आयोजित करने जा रहे है।
राजेन्द्र श्रीवास्तव का प्रण है कि जब तक जीवित हुँ यह मानवता की सेवा चलती रहेगी।
  समाजसेवी डॉ बाबुलाल सिंह ने राजेन्द्र श्रीवास्तव एवं उनकी टीम को विक्रमी समाजसेवा करने पर बधाई दी है।


Post a Comment

Blogger