भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी के सलाहुद्दीन अय्यूबी हाई स्कूल द्वारा आयोजित चौथे अंतर विद्यालयीन गणित स्पर्धा का आयोजन आर.के.अब्दुल्लाह हाल में किया गया था ।स्पर्धा में भिवंडी तालुका के तीस हाई स्कूलों के ९० छात्र -छात्राओं ने भाग लिया था। बता दें कि हर विद्यालय से तीन छात्रों पर आधारित टीम में आठवीं,नवीं और दसवीं कक्षाओं से एक -एक विद्यार्थी ने भाग लिया।क्वालीफाईंग राउंड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छः टीमों को फाइनल स्पर्धा के लिए चयनित किया गया। रईस हाई स्कूल की टीम क्वालीफाइंग राउंड में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर के फाइनल स्पर्धा में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। फाइनल स्पर्धा छः टीमों के बीच खेला गया जो चार राउंड एम सी कुइज़ राउंड,एक्टिविटी राउंड,बज़र राउंड और विजुअल राउंड पर आधारित था। हर्ष का विषय है कि रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज की टीम में शामिल आठवीं अ के छात्र शेख उमर अब्दुल्ला,नवीं अ के खान रबी तबरेज़ और दसवीं अ के अंसारी खिज़र इरशाद ने शानदार मुक़ाबला करते हुए द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किये गए। जिन्हें अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया, सफल छात्रों का मार्गदर्शन अब्दुल वाहिद शेख,पंगारकर अब्दुल लतीफ और फ़ारूक़ी उम्मे अतिया ने किया था। इस ख़ुशी के अवसर पर के एम ई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक पटेल,चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी,सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदू,सुपरवाइजर्स महमूद बरकती,फीरोज़ुद्दीन शेख असरार पठान,वाई सी एम ओ यू अभ्यास केंद्र के संयोजक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी सहित समस्त स्टॉफ सदस्यों ने सफल छात्रों और उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को बधाई दी ।
Post a Comment
Blogger Facebook