भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी के रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज के वार्षिक कार्यक्रम के अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जी.एम.मोमिन वीमेंस कालेज ऑडिटोरियम में महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकैडमी के अध्यक्ष अहमद राना सिद्दीक़ी की अध्यक्षता में किया गया जिसे ही टैलेंट नाम दिया गया था।मुख्य अतिथि के रूप में हसन अब्दुल करीम चौगुले और हनीफ लकड़ा वाला तथा विशेष अतिथि के रूप में डॉ अब्दुल हफ़ीज़ अंसारी,एडवोकेट सुहेल पटेल,इंजीनियर समीर मुकरी के अतिरिक्त केएमई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,सहसचिव मोइद आगा,चेयरमैन शफी मुकरी,दानियाल क़ाज़ी,उज़ैर फकीह,सायमन अबुजी,मुखलिस मदू डॉ क़ुतबुद्दीन शाहिद,अब्दुल मजीद खान आदि मान्यवरों ने उपस्थित रहकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया। प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। ततपश्चात रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज के छात्रों ने ग़ज़लें,मोनोएक्ट,मिमक्री,तमसीली ग़ज़लें,देश भक्ती गीत,कव्वाली और सादिक़ अंसारी का लिखा और निर्देशित किया ड्रामा"कागज़ के फूल की खुशबू" प्रस्तुत किया।अतिथियों ने अपने संबोधन में छात्रों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की सराहना की और कलाकारों सहित मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को बधाई दी। संचालन साजिद अनवर और मक़सूद अंसारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के इंचार्ज जुनैद फ़ारूक़ी,असरार पठान,सैफ मोमिन के साथ मुदस्सिर शेख,नवाल क़ादरी,सिब्तैन कशेलकर,रूफी पटेल,आसिफ अंसारी,हसनैन अंसारी सहित सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों का सहयोग शामिल था।असरार पठान के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Post a Comment
Blogger Facebook