भिवंडी। एम हुसेन । घर के पीछे की ओर खुले दरवाजे से भीतर घर में प्रवेश कर किचन में चार्जिंग के लिए लगाए गए कीमती मोबाईल व घर के कबाट में रखी हुई रकम इस प्रकार कुल लगभग ७५ हजार रुपये का माल चोरी कर फरार होने की घटना शहर के कसाईवाडा ,कुरेशीनगर स्थित मंगलवार की रात घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार परवीन सुबहान अंसारी ( ३५ )नामक महिला केे घर में घरफोडी हुई है। उक्त चोरी प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच सहायक पुुलिस उपनिरीक्ष ए.पी.खान कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook