भिवंडी । एम हुसेन ।निजामपुरा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत खाडीपार स्थित रिश्तेेदार के घर आने वाले नराधम ने उसी मोहल्ले के पड़ोस के घर में रहने वाली एक अल्पवयीन युवती के घर में पानी पीने के बहाने प्रवेश कर उसके साथ जबरदस्ती अत्याचार करने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है ।
उक्त प्रकरण में निजामपुरा पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और कुछ ही घंटों में पुलिस ने नराधम को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहनवाज अंसारी ( २२,खाडीपार) नामक अत्याचार प्रकरण का आरोपी पुलिस हिरासत में है । ज्ञात हो कि निजामपुरा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत खाडीपार स्थित एक नागरी बस्ती में पीडित अल्पवयीन युवती सपरिवार रहती है ।इसी बस्ती में पीडिता के एक रिश्तेदार के घर आरोपी शाहनवाज आता जाता था जिसकारण पड़ोस में रहने वाली पीड़िता से पहचान हो गई थी।इसी पहचान का गलत फायदा उठाते हुए इसने ३० दिसंबर को पीड़िता के घर में पानी पीने के बहाने प्रवेश किया उस समय पीड़िता की मां किसी काम से घर के बाहर गई हुई थी ,तथा पीडिता के साथ घर में उसकी छोटी बहन -भाई थे। जिन्हें आरोपी ने खाने पीने की चीज लेने के बहाने पैसे देकर घर से बाहर भेज दिया और उसने पीड़िता के साथ घर में ही जबरदस्ती अत्याचार कर फरार हो गया। पीड़िता की मां काम पर से जब घर वापस आई तो पीडित युवती ने घटित घटना की जानकारी दी यह सुनते ही मां को झटका लगा ।और तुरंत पीडित युवती को लेकर निजामपूर पुलिस स्टेशन पहुंची तथा पीड़िता के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। इनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शाहनवाज के विरुद्ध भादंवि ३७६( अ ) (ब) ४५२,एवं पोक्सो अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और उसे तलाश कर के कुछ ही घंटों में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस ने उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने ६ जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है ।इस मामले की विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक (अपराध ) शंकर इंदलकर कर रहे हैं।
उक्त प्रकरण में निजामपुरा पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और कुछ ही घंटों में पुलिस ने नराधम को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहनवाज अंसारी ( २२,खाडीपार) नामक अत्याचार प्रकरण का आरोपी पुलिस हिरासत में है । ज्ञात हो कि निजामपुरा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत खाडीपार स्थित एक नागरी बस्ती में पीडित अल्पवयीन युवती सपरिवार रहती है ।इसी बस्ती में पीडिता के एक रिश्तेदार के घर आरोपी शाहनवाज आता जाता था जिसकारण पड़ोस में रहने वाली पीड़िता से पहचान हो गई थी।इसी पहचान का गलत फायदा उठाते हुए इसने ३० दिसंबर को पीड़िता के घर में पानी पीने के बहाने प्रवेश किया उस समय पीड़िता की मां किसी काम से घर के बाहर गई हुई थी ,तथा पीडिता के साथ घर में उसकी छोटी बहन -भाई थे। जिन्हें आरोपी ने खाने पीने की चीज लेने के बहाने पैसे देकर घर से बाहर भेज दिया और उसने पीड़िता के साथ घर में ही जबरदस्ती अत्याचार कर फरार हो गया। पीड़िता की मां काम पर से जब घर वापस आई तो पीडित युवती ने घटित घटना की जानकारी दी यह सुनते ही मां को झटका लगा ।और तुरंत पीडित युवती को लेकर निजामपूर पुलिस स्टेशन पहुंची तथा पीड़िता के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। इनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शाहनवाज के विरुद्ध भादंवि ३७६( अ ) (ब) ४५२,एवं पोक्सो अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और उसे तलाश कर के कुछ ही घंटों में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस ने उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने ६ जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है ।इस मामले की विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक (अपराध ) शंकर इंदलकर कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook