भिवंडी । एम हुसेन। भिवंडी शहर में अवैध रिक्शा चालकों की संंखया में वृृद्धि हुुई है जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए रिक्शा चलाते हैं जिससे प्रवासियों व पैदल चलने वालों के जीवन को धोका निर्माण हो रहा है ।इस पद्धति से हसीन ,फरहान व वेतालपाडा चौकी स्थित धडल्ले से रास्ते पर रिक्शा खडा करने जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसकारण निजामपूर पुलिस ने सात रिक्शा चालकों के विरुद्ध फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है । जिसमें अरफात मुख्तार मोमिन ,परवेज अहमद अंसारी ,अख्तर मन्सुरी,शहाबुद्दीन मन्सुरी ,शकील अंसारी,मोहमंद अंसारी ,निलेश सालुंके इस प्रकार इनके नाम का समावेश। उक्त सभी रिक्शा चालकों के विरुद्ध भादंवि. कलम २८३ प्रमाणे निजामपूर पुलिस स्टेशन ने फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook