-मुख्याधापक की जमकर पिटाई,पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी तालुका के शेलार ,नदीनाका स्थित एक हिंदी माध्यम के स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही एक १४ वर्षीय अल्पवयीन छात्रा के साथ विकृत मुख्याधापक ने अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।जिस कारण नाराज नागरिक व पीड़ित छात्रा के रिश्तेदारों ने विकृत मुख्याध्यापक से इस घटना के संदर्भ में पूछताछ कर पिटाई की और पुलिस के हवाले किया ।घटना की गांभीर्ता को संज्ञान में लेते हुए तालुका पुलिस ने इस प्रकरण में तत्काल प्रभाव से विनयभंग का मामला दर्ज कर लिया है और मुख्याध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद नायक (३५) विकृत मुख्याधापक का नाम है ,आश्चर्य की बात यह है कि यह विकृत मुख्याध्यापक अल्पवयीन छात्रा से एकतर्फा प्रेम करता था यह मामला जांच के दौरान प्रकाश में आया है जिससे गुरु शिष्य का रिश्ता कलंकित करने की इस घटना के बाद परिसर में भारी आक्रोश व्याप्त और इस विकृत मुख्याधापक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय इस प्रकार की मांग पीड़िता के रिश्तेदारों ने की है। भिवंडी - वाडा रोड पर शेलार गांव में हिंदी माध्यमिक स्कूल संचालित है ,इसी स्कूल में १४ वर्षीय पीडिता कक्षा १० वीं में शिक्षा ग्रहण कर रही है । पूर्व कुछ महीनों से आरोपी प्रमोद पीड़ित से एक तर्फा प्रेम कर रहा था। ३ दिन पूर्व ही इसने छात्रा के साथ स्कूल के मैदान में रोक कर मुख्याधापक कार्यलय में आने के लिए कहा परंतु पीडिता नहीं गई ,पुनः दूसरे दिन इसने छात्रा की पढ़ाई शुरू थी उसी समय सिपाही द्वारा संदेश बेजकर कार्यालय में बुलाया। बुलाकर कहा कि मैं तुझसे प्रेम करता हूं इसी प्रकार क्लास में अश्लील हरकत करते हुए उसका विनयभंग किया है। इह घृणास्पद प्रकरण से भयभीत होकर पीडित छात्रा ने घर आकर घटित घटना अपने माता-पिता को बताया। जिसपर उसकी मां अपने रिश्तेदारों के साथ गुरूवार को सुबह स्कूल में पहुंच कर उसे रोका और घटित प्रकरण के संदर्भ में पूछताछ की तो उलट सुलट उत्तर दिया जिसपर पीडित छात्रा के रिश्तेदार उसकी जमकर पिटाई कर दी। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी तालुका पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मुख्याध्यपक को हिरासत में लेेेकर इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक सचिन दाभाडे कर रहे हैं।
भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी तालुका के शेलार ,नदीनाका स्थित एक हिंदी माध्यम के स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही एक १४ वर्षीय अल्पवयीन छात्रा के साथ विकृत मुख्याधापक ने अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।जिस कारण नाराज नागरिक व पीड़ित छात्रा के रिश्तेदारों ने विकृत मुख्याध्यापक से इस घटना के संदर्भ में पूछताछ कर पिटाई की और पुलिस के हवाले किया ।घटना की गांभीर्ता को संज्ञान में लेते हुए तालुका पुलिस ने इस प्रकरण में तत्काल प्रभाव से विनयभंग का मामला दर्ज कर लिया है और मुख्याध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद नायक (३५) विकृत मुख्याधापक का नाम है ,आश्चर्य की बात यह है कि यह विकृत मुख्याध्यापक अल्पवयीन छात्रा से एकतर्फा प्रेम करता था यह मामला जांच के दौरान प्रकाश में आया है जिससे गुरु शिष्य का रिश्ता कलंकित करने की इस घटना के बाद परिसर में भारी आक्रोश व्याप्त और इस विकृत मुख्याधापक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय इस प्रकार की मांग पीड़िता के रिश्तेदारों ने की है। भिवंडी - वाडा रोड पर शेलार गांव में हिंदी माध्यमिक स्कूल संचालित है ,इसी स्कूल में १४ वर्षीय पीडिता कक्षा १० वीं में शिक्षा ग्रहण कर रही है । पूर्व कुछ महीनों से आरोपी प्रमोद पीड़ित से एक तर्फा प्रेम कर रहा था। ३ दिन पूर्व ही इसने छात्रा के साथ स्कूल के मैदान में रोक कर मुख्याधापक कार्यलय में आने के लिए कहा परंतु पीडिता नहीं गई ,पुनः दूसरे दिन इसने छात्रा की पढ़ाई शुरू थी उसी समय सिपाही द्वारा संदेश बेजकर कार्यालय में बुलाया। बुलाकर कहा कि मैं तुझसे प्रेम करता हूं इसी प्रकार क्लास में अश्लील हरकत करते हुए उसका विनयभंग किया है। इह घृणास्पद प्रकरण से भयभीत होकर पीडित छात्रा ने घर आकर घटित घटना अपने माता-पिता को बताया। जिसपर उसकी मां अपने रिश्तेदारों के साथ गुरूवार को सुबह स्कूल में पहुंच कर उसे रोका और घटित प्रकरण के संदर्भ में पूछताछ की तो उलट सुलट उत्तर दिया जिसपर पीडित छात्रा के रिश्तेदार उसकी जमकर पिटाई कर दी। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी तालुका पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मुख्याध्यपक को हिरासत में लेेेकर इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक सचिन दाभाडे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook