भिवंडी । एम हुसेन ।भिवंडी शहर महानगरपालिका के रामनगर ,चाविंद्रा स्थित डंपिंग ग्राउंड पर कचरा खाली करने के बाद वापस आरहे डंपर का ब्रेक फेल हो गया जिस कारण होने वाली दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है तथा छह लोग गंभीर रूप से जखमी होने की घटना चाविंद्रा सीमांतर्गत चमन होटल के सामने मंगलवार को सायंकाल ४ बजे के समय घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शब्बीर उर्फ राजू खान (४० ) व अहमद हारून मोमिन ( ३२ ) इस प्रकार मृत होने वालों का नाम है तथा समीन खान ( ४५ ) , रामकुमार मौर्य ( ४० ) ,साजिद अली ( २७ ) ,जमाल शेख ( २७ ) ,मजहर खान ( ५६ ) गुफरान अंसारी ( २४ ) इस प्रकार दुुर्घटना में जखमी होने वाले मजदूरों का नाम है ।यह सभी मजदूर सायंकाल चाह पीने के लिए चमन होटल के बाहर बिछड़ पर बैठे थे। उसी समय महानगरपालिका का कचरा उठाने वाला डंपर क्र.एमएच - ०४ - डीडी - ८४४३ जो डंपिंग ग्राउंडपर कचरा खाली ककरने के बाद वापस आते समय उताराव पर ही डंपर का ब्रेक फेल हो गया था जिसकारण चालक का डंपर से नियंत्रण छूट जाने के बाद डंपर सीधे होटल की दीवार पर जाकर टक्कर मार दिया।उक्त अवसर पर बसलेले पर बैठे हुए मजदूर डंपर की चपेट में आने के कारण दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है ।जिसमें जख्मी जमाल शेख व मजहर खान इन दोनों की प्रकृती गंभीर होने के पश्चात उन्हें अधिक उपचार हेतु ठााढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,तदा समी ,साजिद व रामकुमार इन तीनों को उपचार के लिए स्व.इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा गुफरान को निजी अस्पताल में उपचार कर उसे घर भेज दिया गया है।उक्त दुर्घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया है , इस दुर्घटना प्रकरण में डंपर चालक के विरुद्ध तालुका पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज करने की प्रतिक्रिया शुरु है ।
भिवंडी शहर महानगरपालिका में निजी ठेकेदार व मनपा अधिकााऱियों ने आपसी सांठगांठ कर कचरा उठाने के लिए मुदत बढाकर डंपर व ट्रक लगाते हैं। अधिकाांश डंपर अथवा ट्रक की पासिंग अथवा टॅक्स भी नहीं भरते हैं तथा चालकों के ड्रॉयविंग लायसेन्स भी नहीं होते हैं फिर भी राम भरोसे ट्रक कचरा उठाने के लिए लगाए जाते हैं जिसकारण इस प्रकार की दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। बता दें कि इससे पूर्व भी इसी प्रकार की दुर्घटना घटित हुई थी जिसमें एक युवती की मौत तथा दो बच्चे गंभीर रूप से जखमी होने की घटना घटित हुई थी। इसलिए नियमित डंपर अथवा ट्रक मनपा प्रशासन को कचरा उठाने के लिए रखना चाहिए ।इसी प्रकार ऐसे पुराने वाहनों के विरुद्ध यातायात शाखा पुलिस को कारवाई करनी चाहिए ,इस प्रकार की प्रतिक्रिया अनंता पाटील ,जिलाध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी सेल,भिवंडी ने व्यक्त किया है।
भिवंडी शहर महानगरपालिका में निजी ठेकेदार व मनपा अधिकााऱियों ने आपसी सांठगांठ कर कचरा उठाने के लिए मुदत बढाकर डंपर व ट्रक लगाते हैं। अधिकाांश डंपर अथवा ट्रक की पासिंग अथवा टॅक्स भी नहीं भरते हैं तथा चालकों के ड्रॉयविंग लायसेन्स भी नहीं होते हैं फिर भी राम भरोसे ट्रक कचरा उठाने के लिए लगाए जाते हैं जिसकारण इस प्रकार की दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। बता दें कि इससे पूर्व भी इसी प्रकार की दुर्घटना घटित हुई थी जिसमें एक युवती की मौत तथा दो बच्चे गंभीर रूप से जखमी होने की घटना घटित हुई थी। इसलिए नियमित डंपर अथवा ट्रक मनपा प्रशासन को कचरा उठाने के लिए रखना चाहिए ।इसी प्रकार ऐसे पुराने वाहनों के विरुद्ध यातायात शाखा पुलिस को कारवाई करनी चाहिए ,इस प्रकार की प्रतिक्रिया अनंता पाटील ,जिलाध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी सेल,भिवंडी ने व्यक्त किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook