Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । अमरावती के फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर  राजेश यादव का रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज भिवंडी में  आगमन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने पुष्प गुच्छ और उपहार  देकर  भव्य  स्वागत किया।इस अवसर पर रईस स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर अब्दुल अज़ीज़ अंसारी, कुइज़ मास्टर मोहम्मद गज़न्फर और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।बता दें कि  राजेश यादव प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी के साथ एम. एस.सी.(रसायनशास्त्र)में सहपाठी रहे हैं।राजेश यादव ने छात्रों को फ़ूड सेफ्टी से संबंधित अत्यंत आवश्यक जानकारी दी और छात्रों का मनोबल बढ़ाया। ततपश्चात आप ने विद्यालय परिसर  का अवलोकन किया और अपने विचार व्यक्त करते हुए  कहा कि विद्यालय के रख रखाव,अनुशासन,बोलती दीवारों का मंज़र,पुस्तकालय,प्रयोगशाला,आडिओ विज़ुअल रूम आदि को देख कर मैं  अत्यंत प्रभावित हुआ हूं। यहां का हर काम अनुकरणीय है,विद्यालय परिवार द्वारा हौसला अफ़ज़ाई और सत्कार के लिए राजेेश यादव ने सम्पूर्ण स्टॉफ के प्रति आभार व्यक्त  करते हुए कहा कि यह मेरे जीवन के लिए स्मरणीय है। 

Post a Comment

Blogger