Ads (728x90)

मुंबई :-,दिंडोशी मनपा हिंदी शाला क्रमांक1 के यशस्वी व कर्तव्यनिष्ठ,महापौर पुरस्कृत शिक्षक महाबल रामपाल वर्मा का सेवा सम्पूर्ति सम्मान समारोह,  रानी सती मार्ग ,मनपा हिंदी शाला ,मालाड में ,संपन्न हुआ।इस अवसर पर, कार्यक्रम की अध्यक्षता, मनपा शिक्षण विभाग के पूर्व अधीक्षक  रामचंद्र आर पांडे ने किया ।प्रमुख अतिथि के रुप में, चन्द्रकेश सिंह (पूर्वउपशिक्षणाधिकारी)उपस्थित थे ।अशोक कुमार मिश्र अधीक्षक ,भारत भूषण केवट पूर्व प्रशासकीय अधिकारी ,तथा विभाग निरीक्षक के रूप में बचई राम उपस्थित रहे।
   इस अवसर पर धर्मपत्नी दिखना देवी वर्मा,पुत्र डॉ प्रवीण वर्मा,डॉ प्रदीप वर्मा,सुपुत्री प्रियंका वर्मा,वंदना वर्मा,दामाद,नाती पोते उपस्थित रहे।
सम्मानित अतिथि के रूप में यज्ञ नारायण मिश्र ,सरस्वती कोरी ,सूर्य लाल यादव ,दुर्गा प्रसाद मिश्र ,के के सिंह ,नरेंद्र सिंह ,योगेंद्र सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,शिक्षक सभा व शिक्षक सेना के सभी पदाधिकारी ,अनिल द्विवेदी, जगदीश द्विवेदी, अंजनी कुमार सिंह ,अमर बहादुर पटेल, अनिरुद्ध पांडे अध्यक्ष समन्वय संकल्प ,मार्कंडेय गिरी उपाध्यक्ष ,लोकमंगल सेव सेवा संघ ,मुख्याध्यापक घनश्याम पांडे ,लीलावती सिंह ,सूर्यकांत विरकर तथा शिक्षक शिव बहादुर यादव, ईश्वरदेव पाल,अजयकुमार पाल, आनंद सिंह ,रामखेलावन वर्मा, विजयबहादुर सिंह,अजय सिंह , प्रभजीत कौर, सुरेंद्र वर्मा रेलवे अधिकारी शिवपूजन पांडे ,अशोक कुमार मिश्र, मुख्याध्यापक चंद्रभान, शिव प्रसाद पाल ,श्रीपाल यादव (टेलीफोन इंजीनियर )सहित शिक्षा ,समाज तथा लोक लोक प्रतिनिधि की जानी-मानी प्रमुख हस्तियां कार्यक्रम में अपने मंतव्य व मनोगत प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम का संचालन शरद कुमार सिंह एवं महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह ने सफलतापूर्वक संपन्न किया।

Post a Comment

Blogger