भिवंडी । एम हुसेन । इमारत के रहिवासियों को मनपा द्वारा वैध रूप से दिए गए रिपेयरिंग परमीशन के संदर्भ में जानकारी लेने के लिए पूछ ताछ करने हेतु जाने पर इमारत मालिक ने मनपा कर्मचारियों को गाली गलौज व धक्कामुक्की करते हुए मारपीट करने की घटना प्रभाग समिति क्र.१ के कार्यालय में घटित होने से मनपा कर्मचाऱियों ने भय का वातावरण व्याप्त है । उक्त घटना प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने मेहबूब मोहम्मद इसरार निवासी .यासीन मेंशन ,तीसरा निजामपूरा के विरुद्ध फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है ।इसने प्रभाग समिति कार्यालय में जाकर सहायक आयुक्त बालाराम जाधव के कार्यालय में प्रवेश कर इनसे जोरजोर से चिल्लाते हुए कहा कि रिपेेयरिंग करने के लिए फ्लॅटधारकों को परमीशन कैसे दिया ऐसा बोलते हुए गालीी गलौज किए तथा बीट निरीक्षक विराज भोईर एवं संगणक प्रचालक मनोज शेलार के कॅबिन में प्रवेश कर टेबल पर रखी फाईल व अन्य साहित्य इधर उधर फेक दिया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लात घूंसो से मारहपीट की ।इमारत मालिक महबूब ने मनपा प्रगभाग कार्यालय में जबरदस्ती प्रवेश कर अधिकारी व कर्मचाऱियों को गालीी गलौज व मारपीट कर के सरकारी काम-का में बाधा निर्माण करने के कारण इसके विरुद्ध निजामपूर पुलिस स्टेशन ने भादंवि.कलम ३५३ ,५०४ ,५०६ प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है ।इस मामले की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक अभिजीत भुजबल कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook