भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी परिसर में दिन प्रतिदिन स्कूल ,कॉलेज तथा अल्पवयीन युवतियों के अपहरण की घटनाओं में वृद्धि हो रही है जो थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में गुंदवली स्थित विश्वनाथ म्हात्रे की चाल में रहने वाली कॉलेज की छात्रा का अपहरण होने की घटना प्रकाश में आई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रविना रामचंद्र देसाई ( १७ )नामक कॉलेज युवती का अपहरण हुआ, वह धामणकर नाका स्थित पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव कॉलेज में कक्षा १२ वीं शिक्षा ग्रहण कर रही थी जो नियमित रूप के अनुसार सुबह अपने घर से कॉलेज गई हुई थी परंतु वह देर रात तक
घर वापस नहीं आई जिसकारण उसे परिजनों ने परिसर व रिश्तेदारों तथा मित्र मंडली में बहुत तलाश किया परंतु उसका कोई सुुुराग नहीं नहीं मिला ।जिसकारण उसेे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है इस प्रकार की शंका निर्माण होने पर उसके पिता रामचंद्र देसाई ने नारपोली पुलिस स्टेशन में लडकी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है ।जिसका इस प्रकार है वर्णन है ऊंचाई ५ फूट ,चेहरा गोल ,नाक सीधी , बाल काला ,शरीर मध्यम,शरीर पर सफेेद कुर्ता ,नीला पायजमा ,व जॅकेट पहने हुए है । इस वर्णन की लडकी किसी को दिखाई दे तो नारपोली पुलिस स्टेशन के ध्वनि क्रमांक ( ०२५२२ -- २३१२५० ) पर संपर्क करें इस प्रकार का आवाहन जांच अधिकारी एपीआय लक्ष्मण चव्हाण ने किया है ।
घर वापस नहीं आई जिसकारण उसे परिजनों ने परिसर व रिश्तेदारों तथा मित्र मंडली में बहुत तलाश किया परंतु उसका कोई सुुुराग नहीं नहीं मिला ।जिसकारण उसेे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है इस प्रकार की शंका निर्माण होने पर उसके पिता रामचंद्र देसाई ने नारपोली पुलिस स्टेशन में लडकी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है ।जिसका इस प्रकार है वर्णन है ऊंचाई ५ फूट ,चेहरा गोल ,नाक सीधी , बाल काला ,शरीर मध्यम,शरीर पर सफेेद कुर्ता ,नीला पायजमा ,व जॅकेट पहने हुए है । इस वर्णन की लडकी किसी को दिखाई दे तो नारपोली पुलिस स्टेशन के ध्वनि क्रमांक ( ०२५२२ -- २३१२५० ) पर संपर्क करें इस प्रकार का आवाहन जांच अधिकारी एपीआय लक्ष्मण चव्हाण ने किया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook