मुंबई:-अखिलभारतीय कूर्मि, कुणबी,मराठा,पटेल,पाटीदार महासभा का 44 वाँ महाअधिवेशन 14-15 दिसंबर 2019 को साईं सिल्वर ओक लॉन ,शिर्डी में उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें देश के 22 राज्यों के कूर्मि बंधुओ/बहनों/बच्चों ने हिस्सा लिया।
महाधिवेशन में सांसद अनुप्रिया पटेल(पूर्व केंद्रीय मंत्री),अरविंद सावंत (सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री),विजय बघेल(सांसद),जयकुमार सिंह जैकी(मंत्री उप्र),कमलेश्वर पटेल (मंत्री-म प्र),रेखा पटेल(राज्यमंत्री,उ प्र)
रामखेलावन पटेल(विधायक,म प्र),डॉ सुधीर तांबे,आशुतोष काले(विधायक, महाराष्ट्र),श्रीमती कांति सिंह,रमा निरंजन (विधायक, उ प्र)एवं समाजसेवी डॉ अभय सिंह पाटिल,श्रीमती दुर्गा ताई तांबे(अध्यक्ष-संगमनेर जिला परिषद),विजय कुमार ठुबे, वी एन शिंदे,नंदकुमार मोहिते सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अधिवेशन के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता एल पी पटेल,वी एस निरंजन,डी एम कटियार,लता ऋषि चंद्राकर, ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने किया।
इस अवसर पर बोलते हुये श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपने संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा हेतु देश भर के कूर्मि,कुणबी,मराठा,पटेल,पाटीदार,एवं तत्सम लोगों को एकजुट होना पड़ेगा।दुर्भाग्य से हम हर राज्य में अलग अलग विचारधाराओं से जुड़े है,इसलिये पिछड़े है।युवाओँ को सक्रिय राजनीति में आने का आव्हान किया।उन्होंने कहा कि सत्ता की चाभी प्राप्त किये बिना हम अपने लोगो का भला नहीं कर पायेंगे।
अधिवेशन में डॉ बाबुलाल सिंह पटेल,डॉ यू पी सिंह,हरीश वर्मा,अजय पटेल,डॉ सचिन सिंह, के नेतृत्व में मुंबई के साथी सम्मिलित हुए।
महाधिवेशन में देश भर से 3000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुये।
आयोजक डॉ मंगेश देशमुख, संजीव भोर,सचिन चौगुले, संजय हंडोरे पाटिल,धनंजय जोगदंड,पंकज सिंह पटेल,शिवकलेश सिंह एवं सहयोगियों के उत्कृष्ट कार्य की बजह से द्विदिवसीय आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
महाधिवेशन में सांसद अनुप्रिया पटेल(पूर्व केंद्रीय मंत्री),अरविंद सावंत (सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री),विजय बघेल(सांसद),जयकुमार सिंह जैकी(मंत्री उप्र),कमलेश्वर पटेल (मंत्री-म प्र),रेखा पटेल(राज्यमंत्री,उ प्र)
रामखेलावन पटेल(विधायक,म प्र),डॉ सुधीर तांबे,आशुतोष काले(विधायक, महाराष्ट्र),श्रीमती कांति सिंह,रमा निरंजन (विधायक, उ प्र)एवं समाजसेवी डॉ अभय सिंह पाटिल,श्रीमती दुर्गा ताई तांबे(अध्यक्ष-संगमनेर जिला परिषद),विजय कुमार ठुबे, वी एन शिंदे,नंदकुमार मोहिते सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अधिवेशन के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता एल पी पटेल,वी एस निरंजन,डी एम कटियार,लता ऋषि चंद्राकर, ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने किया।
इस अवसर पर बोलते हुये श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपने संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा हेतु देश भर के कूर्मि,कुणबी,मराठा,पटेल,पाटीदार,एवं तत्सम लोगों को एकजुट होना पड़ेगा।दुर्भाग्य से हम हर राज्य में अलग अलग विचारधाराओं से जुड़े है,इसलिये पिछड़े है।युवाओँ को सक्रिय राजनीति में आने का आव्हान किया।उन्होंने कहा कि सत्ता की चाभी प्राप्त किये बिना हम अपने लोगो का भला नहीं कर पायेंगे।
अधिवेशन में डॉ बाबुलाल सिंह पटेल,डॉ यू पी सिंह,हरीश वर्मा,अजय पटेल,डॉ सचिन सिंह, के नेतृत्व में मुंबई के साथी सम्मिलित हुए।
महाधिवेशन में देश भर से 3000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुये।
आयोजक डॉ मंगेश देशमुख, संजीव भोर,सचिन चौगुले, संजय हंडोरे पाटिल,धनंजय जोगदंड,पंकज सिंह पटेल,शिवकलेश सिंह एवं सहयोगियों के उत्कृष्ट कार्य की बजह से द्विदिवसीय आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
Post a Comment
Blogger Facebook