Ads (728x90)

भिवंडी । एम हुसेन ।भिवंडी  तालुका  के पडघा महसूल  विभाग में  खनिज  मिट्टी  अवैध  रूप से  ट्रक द्वारा  लेे जाया जा रहा है इसकी सूचना  प्रांत अधिकारी डॉ.मोहन नलदकर व तहसीलदार शशिकांत गायकवाड  मिलते ही इनहोने  पडघा महसूल विभाग के  मंडल अधिकारी किरण केदार,अर्जुनली तलाठी संतोष आगिवले ,नांदकर तलाठी अविनाश राऊत आदि ने गौण खनिज   अवैध रूप से  लेेेजाने वाले   ट्रक पर कार्रवाई करने के लिए  आदेश दिए थे  ।इसी के अनुसार  महसूल पथक ने  गुरुवार को  मध्यरात्रि तलवली की ओर सोनाले  स्थित जाल   बिछाकर  प्ररतीक्षा कर रहे     थे  कि लाल मिट्टी  भरे हुए  २ ट्रक मुंबई स्थित  जा रहे  थे  ।इन्हें रोक कर   जांच की तो ट्रक चालक राम असरे यादव व अनिल पाल  के पास मिट्टी     यातायात करने संबंधी रॉयल्टी  नहीं  भरने की बात  बताया।जिसकारण  अवैध मिट्टी यातायात  करने वाले ट्र्क क्र.एमएच ४८ टी ५६६७ व एमएच ०४ जीआर ८२७२  यह दोनों मिट्टी  भरे ट्रक को महसूल पथक ने  कब्जे में ले लिया  ,जिसे पडघा पुलिस स्टेशन में  जमा कर दिया है।  इन दोनों ट्रक मालिकों से  प्रत्येक से  १ लाख २० हजार रुपया दंड वसूली किया जाएगा ।इसके बाद ही  ट्र्क  छोडा जाएगा । इस  प्रकार की जानकारी पडघा मंडल अधिकारी किरण केदार  ने दी है  ।
उक्त संदर्भ में तहसीलदार शशीकांत गायकवाड़ ने बताया कि  आर्थिक वर्ष में  राज्य शासन द्वारा निर्धारित किए गए  इष्टांक पूर्ण करने के लिए महसूल विभाग द्वारा  भविष्य में भी  अवैध रूप से  रेती ,मिट्टी ,खडी  आदि  गौण खनिज  यातायात  करने वाले वाहनों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी  ।


Post a Comment

Blogger