भिवंडी में चलती मोटरसाइकिल में ओढनी फंसने से हुई सडक दुर्घटना में नवविवाहिता की मौत।
भिवंडी। एम हुसेन । पति के साथ मोटरसाइकिल द्वारा जा रही २२ वर्षीय नवविवाहिता की अचानक चलती मोटरसाइकिल के टायर में ओढनी फंस गई थी जिसकारण वह रास्ते पर गिर पडी और उसी समय पीछे की ओर से तेज गति से आने वाला टेंपो उनको रौंद दिया जिस करण गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं यह घटना गुरुवार सायंकाल ५ बजे घटित हुई है ।यह घटना येवई - पिसे रोड पर भावाले गांव के हमीप ऑलसेंट इंग्लिश स्कुल के सामने घटित हुई है। उक्त प्रकरण में पडघा पुलिस स्टेशन ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दिया है। कीर्ती देवेंद्र जाधव (२२, निवासी .चिंचवली)) मृत नवविवाहिता का नाम है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सायंकाल ५ बजे के समय मृत कीर्ती अपने पति देवेंद्र के साथ चिंचवली से भाई के लडके को कल्याण स्थित एक अस्पताल में देखने के लिए जा रही थी। उसी समय पिसे रोड पर भावाले गांव के समीप ही ऑलसेंट इंग्लिश स्कुल के सामने चलती मोटरसाइकिल के टायर में उसकी ओढनी फंस गई थी ।ओढनी टायर में फंसने के कारण वह मोटरसाइकिल से नीचे रास्ते पर गिर गई उसी समय पीछे की ओर से तेज गति से आने वाले टेम्पो ने उसे रौंदत दिया जिससे वह गंभीर रूप से जखमी हो गई थी।उसे जखमी अवस्था में भिवंडी के निजी सिराज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दरम्यान ही उसकी मौत हो गई है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पडघा पुलिस घटनासल
पर पहुंची और पंचनामा कर कीर्ती का मृतदेह स्व.उपजिला अस्पताल उत्तरीय जांच हेतु भेज दिया गया है ।उक्त प्रकरण में पडघा पुलिस स्टेशन ने ठाण्यात दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच पुलिस ने शुरु कर दिया है ।
भिवंडी। एम हुसेन । पति के साथ मोटरसाइकिल द्वारा जा रही २२ वर्षीय नवविवाहिता की अचानक चलती मोटरसाइकिल के टायर में ओढनी फंस गई थी जिसकारण वह रास्ते पर गिर पडी और उसी समय पीछे की ओर से तेज गति से आने वाला टेंपो उनको रौंद दिया जिस करण गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं यह घटना गुरुवार सायंकाल ५ बजे घटित हुई है ।यह घटना येवई - पिसे रोड पर भावाले गांव के हमीप ऑलसेंट इंग्लिश स्कुल के सामने घटित हुई है। उक्त प्रकरण में पडघा पुलिस स्टेशन ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दिया है। कीर्ती देवेंद्र जाधव (२२, निवासी .चिंचवली)) मृत नवविवाहिता का नाम है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सायंकाल ५ बजे के समय मृत कीर्ती अपने पति देवेंद्र के साथ चिंचवली से भाई के लडके को कल्याण स्थित एक अस्पताल में देखने के लिए जा रही थी। उसी समय पिसे रोड पर भावाले गांव के समीप ही ऑलसेंट इंग्लिश स्कुल के सामने चलती मोटरसाइकिल के टायर में उसकी ओढनी फंस गई थी ।ओढनी टायर में फंसने के कारण वह मोटरसाइकिल से नीचे रास्ते पर गिर गई उसी समय पीछे की ओर से तेज गति से आने वाले टेम्पो ने उसे रौंदत दिया जिससे वह गंभीर रूप से जखमी हो गई थी।उसे जखमी अवस्था में भिवंडी के निजी सिराज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दरम्यान ही उसकी मौत हो गई है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पडघा पुलिस घटनासल
पर पहुंची और पंचनामा कर कीर्ती का मृतदेह स्व.उपजिला अस्पताल उत्तरीय जांच हेतु भेज दिया गया है ।उक्त प्रकरण में पडघा पुलिस स्टेशन ने ठाण्यात दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच पुलिस ने शुरु कर दिया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook