सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखण्ड के वजीरगंज बस स्टैन्ड से लेकर प्रखण्ड कार्यालय परिसर तक प्रशासन क़ा बुलडोजर चलाए जाने से सैकड़ों गरीब परिवार के घर में चूल्हे जलना बंद हो गया है । वजीरगंज प्रखण्ड के राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष दिनेश यादव ने उक्त बाते एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही । उन्होंने क़हा कि पहले सरकार को इन फुटपाथी गरीबों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी । उन्होंने क़हा कि आज बिहार सरकार क़ा कानून सिर्फ़ गरीबों पर चलता है । अमीरों के लिए कानून नही है । वजीरगंज बाज़ार में फुटपाथी ठेले , झोपड़ीनुमा दुकानों को बुलडोजर से ढाये जाने से कितने घरों में रोटी के लाले पड़ गए हैं । राजद अध्यक्ष दिनेश यादव ने गरीबों के रोजगार रुपी आशियाने उजाड़ने वाली सरकार से इन बेरोजगारों के लिए वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था करने की मंगा की हैं ।
Post a Comment
Blogger Facebook