भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी शहर महानगरपालिका की महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील ने महापौर पद का पदभार ग्रहण करते हुए यह मंगलवार को कारीवली नाका से सुभाष नगर पुलिस चौकी तक के रास्ते के काम का निरीक्षण किया ।यह रास्ता एमएमआरडीए की आर्थिक निधि से सिमेंट कांक्रीटीकरण का काम शुरु है।परंतु ठेकेदार द्वारा धीमी गति से काम करने के कारण काम में देरी हो रही है। जिसकारण नागरिकों ने महापौर से शिकायत किया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए बांधकाम अधिकाऱियों सहित इन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया ।उक्त अवसर पर श्रीमती महापौर ने अभियंता व ठेकेदार को जल्द से जल्द रास्ते का काम पूरा कर के नागरिकों को राहत पहुंचाएंं इस प्रकार का निर्देश दिया है।उक्त अवसर पर इनके साथ स्थानिक नगरसेवक सिराज ताहीर मोमिन,कोणार्क विकास आघाडी के युवा नेता मयुरेश पाटील ,एमएमआरडीए के तांत्रिक सलाहकार संतोष नाईक,मनपा कनिष्ठ अभियंता सचिन नाईक,हरिष म्हात्रे आदि उपस्थित थे।उक्त रास्ता ७०० मीटर लंबा तथा ६९ फुट चौडा होने है इस रास्ते का काम पूरा होते ही नागरिकों को राहत मिलेगी।शहर में आने के लिए प्रमुख रास्तों में से यह मुख्य रहदारी रास्ता है ,इस रास्ते से शहरवासियों सहित ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक भी भारी संख्या में प्रवास करते हैं ।शहर में आज १५ रास्ते सिमेंट कांक्रीट करने का काम प्रगती पथ पर है, जिसमे कारीवली रास्ते का भी समावेश है।
Post a Comment
Blogger Facebook