Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन।कांग्रेस पार्टी के युवा नेता व सांसद राहुल गांधी द्वारा सावरकर के  विरुद्ध  अपमानजनक टिप्पणी करने  के कारण बजरंग दल द्वारा विरोध किया गया है ।बजरंग दल के  कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक राहुल जुकर के नेतृत्व में प्रांत कार्यालय के निवासी नायब तहसीलदार प्रकाश पाटील से  भेंटवार्ता कर  उन्हें ज्ञापन  सौंपा ।उक्त अवसर पर प्रेसित
जयवंत,संदीप भगत ,बाबुलाल राजपुरोहित ,जयवंत कोठे ,मनोहर जाधव ,सुजित गुप्ता, अशोककुमार दासरी ,राजू गुजारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Post a Comment

Blogger