Ads (728x90)

भिवंडी । एम हुसेन। भिवंडी तालुका के मौजे वडूनवघर गांव में  किसी अज्ञात  द्वारा   होंडा शाहीन  मोटरसाइकिल  जलाने की  घटना बुधवार की मध्यरात्रि घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश तुकाराम पाटील  की   होंडा शाहीन  मोटरसाइकिल  क्र. एमएच - ०४ - डीएच - ३९३१  जो  अपने   घर के सामने पार्क कर रखा था।परंतु  उसे दारू के  नशे में  अज्ञात  व्यक्ति ने  रिक्शा का टायर से आग लगा कर मोटरसाइकिल को जला दिया है।उक्त  मोटरसाइकिल  जलाने के  प्रकरण में  अज्ञात  व्यक्ति के विरुद्ध   तालुका पुलिस स्टेशन ने  मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस पुलिस  उपनिरीक्षक मोतीराम पवार कर रहे हैं  ।

Post a Comment

Blogger