भिवंडी।एम हुसेन । भिवंडी के कामतघर के ठाकरापाड़ा रोड,पाइपलाइन स्थित स्वामी श्री गंभीरानंद आश्रम द्वारा पंचदश वार्षिक उत्सव एवं श्रीमद भगवद गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक श्री गीता ज्ञानयज्ञ एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए ब्रह्मचारी श्री प्रेमस्वरूप चैतन्य जी महाराज ने बताया कि इस कार्यक्रम में प.पू.स्वामी श्री गंभीरानंद सरस्वती जी महाराज के संरक्षण में आश्रम का पंचदश वार्षिक उत्सव एवं श्रीमद भगवद गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री गीता ज्ञान यज्ञ एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।जिसमें काशी,वृंदावन,हरिद्वार,ऋषिकेश एवं मुंबई सहित आदि पावन क्षेत्रों से संत,विद्वान एवं महापुरुष आ रहे हैं ।स्वामी श्री गंभीरानंद सरस्वती जी महाराज ने शहर के नागरिकों से गीता ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर अपना जीवन सार्थक करने का अनुरोध किया है ।
उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर रविवार की शाम को सायं चार बजे श्रीमद भगवद गीता रथयात्रा एवं नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया है जिसमें वरालादेवी मंदिर से निकलने वाले इस रथयात्रा में 151 महिलायें कलश लेकर नगर परिक्रमा करते हुये स्वामी श्री गंभीरानंद आश्रम तक जाएंगी। रथयात्रा के बाद सायं छह बजे से साढ़े सात बजे तक आश्रम प्रांगण में मंगलमय भजन एवं कीर्तन किया जायेगा। उसके बाद सायं साढ़े सात बजे प.पू.स्वामी श्रीगंभीरानंद सरस्वतीजी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलन करके गीता जयंती का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्य वक्ता प.पू.आचार्य स्वामी श्री सर्व चैतन्य जी महाराज एवं अन्य संतो द्वारा गीता पर प्रवचन किया जाएगा। इसी प्रकार 9 दिसंबर सोमवार को प.पू.आचार्य स्वामी श्री सर्व चैतन्य जी महाराज एवं प.पू.स्वामी श्री सुबोधानंद जी महाराज,10 दिसंबर मंगलवार को स्वामी श्री कैवल्यानंद गिरिजी महाराज एवं प.पू.आचार्य स्वामी श्री सर्व चैतन्य जी महाराज,11 दिसंबर बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक ज्ञानयज्ञ पूर्णाहुति एवं संतसम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें संतसभा की अध्यक्षता प.पू.म.मं.स्वामी श्री विश्वेश्वरानंद गिरिजी महाराज करेंगे ।मुख्य अतिथि के रूप में प.पू.म.मं.स्वामी श्री अद्वैतानंद गिरिजी महाराज,विशिष्ट अतिथि के रूप में प.पू.बीतरागी स्वामी श्री परमेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज उपस्थित रहेंगे। सभा का संचालन प.पू.म.मं.स्वामी श्री चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज करेंगे ।
उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर रविवार की शाम को सायं चार बजे श्रीमद भगवद गीता रथयात्रा एवं नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया है जिसमें वरालादेवी मंदिर से निकलने वाले इस रथयात्रा में 151 महिलायें कलश लेकर नगर परिक्रमा करते हुये स्वामी श्री गंभीरानंद आश्रम तक जाएंगी। रथयात्रा के बाद सायं छह बजे से साढ़े सात बजे तक आश्रम प्रांगण में मंगलमय भजन एवं कीर्तन किया जायेगा। उसके बाद सायं साढ़े सात बजे प.पू.स्वामी श्रीगंभीरानंद सरस्वतीजी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलन करके गीता जयंती का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्य वक्ता प.पू.आचार्य स्वामी श्री सर्व चैतन्य जी महाराज एवं अन्य संतो द्वारा गीता पर प्रवचन किया जाएगा। इसी प्रकार 9 दिसंबर सोमवार को प.पू.आचार्य स्वामी श्री सर्व चैतन्य जी महाराज एवं प.पू.स्वामी श्री सुबोधानंद जी महाराज,10 दिसंबर मंगलवार को स्वामी श्री कैवल्यानंद गिरिजी महाराज एवं प.पू.आचार्य स्वामी श्री सर्व चैतन्य जी महाराज,11 दिसंबर बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक ज्ञानयज्ञ पूर्णाहुति एवं संतसम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें संतसभा की अध्यक्षता प.पू.म.मं.स्वामी श्री विश्वेश्वरानंद गिरिजी महाराज करेंगे ।मुख्य अतिथि के रूप में प.पू.म.मं.स्वामी श्री अद्वैतानंद गिरिजी महाराज,विशिष्ट अतिथि के रूप में प.पू.बीतरागी स्वामी श्री परमेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज उपस्थित रहेंगे। सभा का संचालन प.पू.म.मं.स्वामी श्री चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज करेंगे ।
Post a Comment
Blogger Facebook