Ads (728x90)

मुंबई,लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर शिवसेना की और से बीजेपी का साथ देने पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नसीम खान ने नाराजगी जतायी है. उन्होने कहा है की शिवसेना व राकां के साथ बने महाविकास आघाड़ी में तय हुए न्यूनतम  साझा कार्यक्रम का ये उल्लंघन है. नसीम खान ने शिवसेना की इस भूमिका पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुऐ कहा कि, शिवसेना ने तीनों दलों के बीच निश्चित किए गए न्यूनतम साझा कार्यक्रम का उल्लंघन कर अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी का साथ दिया है. नसीम खान ने इस मामले को लेकर शिवसेना को अपना पक्ष साफ करने को कहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा लोकसभा में पेश किया गया नागरिकता संशोधन बिल संविधान विरोधी है. यह लोकतंत्र पर हमला है. इस विधेयक पर समर्थन देने से पहले शिवसेना ने महाराष्ट्र की सरकार में शामिल अपनी सहयोगी दलों को विश्वास में नहीं लिया. नसीम ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए एनडीए से बाहर निकली थी. बाद में उन्होंने कांग्रेस व राकां के सहयोग से सरकार का गठन किया, लेकिन लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर बीजेपी का समर्थन कर दिया. इस पर शिवसेना का सफाई देनी चाहिए.

Post a Comment

Blogger