का आयोजन शिवसेना नेता कन्हैया लाल गुप्ता द्वारा केशव पाड़ा, मुलुंड(प) पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ बाबुलाल सिंह (उपाध्यक्ष-मुंबई कांग्रेस),राकेश शेट्टी (राष्ट्रीय सचिव-कांग्रेस सेवादल),डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह(कार्यकारी अध्यक्ष-जिला कांग्रेस),सुनंदा पाटिल(पूर्व नगर सेविका),कांग्रेस नेता उत्तम गीते,डॉ बी एन शाह,संतोष विश्वकर्मा, दयाशंकर सिंह,डॉ सचिन सिंह,मोहित सिंह(अध्यक्ष-मुलुंड युवक कांग्रेस),अजय पटेल उपस्थित रहे।
शिवसेना नेता दिनेश जाधव,सुनील घारे, जगदीश शेट्टी, चंद्रकांत शेलार,
प्रमोद धुरी,राजू केतकर,गणेश रावत,रंजना काले,हनुमान दाभाड़े,अमित यादव, मुकेश दुबे,सीताराम खांडेकर उपस्थित रहे।
राष्ट्र्वादी कांग्रेस नेता अमित पाटिल,मंगेश पवार,भुषण शेलार,शिवाजी खड़ताले,रतन गोडाम्बे,राजेश जाधव,ब्रिज भानुशाली
सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मिठाई बाट कर,बैंडबाजा बजाकर,पटाखे फोड़ कर जल्लोष मनाया गया।
इस जल्लोष में श्रीराम नगर बाल मित्र मंडल, सम्मिश्र को हा सोसायटी, गणेश कॉलोनी को हा सोसायटी
के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता शामिल हुये।
समारोह के आयोजन में शिवनारायण जायसवाल, संजय जेना, ओमप्रकाश जैसवार,सुनील भगत,राजेश महामुनकर,स्वप्निल बगाटे, अनिल ठसाले का विशेष योगदान रहा।
Post a Comment
Blogger Facebook