भिवंडी । एम हुसेन । आर्थिक लाभ के लिए बिजली चोरी करने वाले बिजली चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज होने की दो घटना मंगलवार को प्रकाश में आई है ,इस प्रकरण में दो बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है । पहली घटना में बरफगल्ली काप कणेरी स्थित रहने वाले मोहम्मद हनीफ मोहम्मद हुसेन शेख ने टोरेंट पावर कंपनी के केबल से अवैध रूप से ट्यापिंग कर ६९८८ यूनिट का प्रयोग करके १ लाख २१ हजार ४९० की बिजली चोरी की है तथा दुसरी घटना में ढाबा मालिक रामचंद्र शांताराम भवार्थे के अजयनगर खाडीपार रोड स्थित गारवा ढाबा संचालित है ,इसी ढाबे में टोरेंट पावर कंपनी के केबल को अवैैैध रूप से टायपिंग कर २११०६ यूनिट का प्रयोग करके ३ लाख ९७ हजार ८३१ रुपये की बिजली चोरी करने की पुष्टि हुई है।उक्त दोनों बिजली चोरी का मामला शांतीनगर पोलीस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक बाबासाहेब मुल्ला कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook