निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशी दखिनगाँव पंचायत से जयनन्दन सिंह एवं जमुआवा पंचायत से सुबोध कुमार को भी मिला प्रमाणपत्र
सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखण्ड के श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हुए मतगणना में के पैक्स चुनाव की मतगणना प्रखण्ड के 19 पंचायतों में से 17 पंचायत के होने वाले मतगणना में आठ पंचायतों क़ा अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के जीत की घोषणा के बाद निर्वाचन क़ा प्रमाणपत्र प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आनन्द प्रकाश ने समर्पित किया ।
जिसमें कारी पंचायत के उम्मीदवार सुनील कुमार ने अपने प्रतिद्वन्दी अवधेश सिंह को 30 वोट से , केनार फतेहपुर के महेंद्र कुमार प्रसाद ने रामकुमार को 184 वोट से , कुर्किहार पंचायत के सिया शरण सिंह ने साधु शरण सिंह को 17 वोट से , अमैठी पंचायत से राणा रंजीत कुमार ने आदित्य प्रसाद को 42 वोट से , घुरियावां पंचायत के सुबोध कुमार ने अभय कुमार सिंह को 40 वोट से , तरवां पंचायत से उमाशंकर प्रसाद ने कपिलदेव कुमार वर्मा को 259 वोट से , करजरा पंचायत से सुनील कुमार ने शशि भूषण कुमार 445 वोट से एवं पुनावां पंचायत से राजेश कुमार ने दिनेश कुमार सिंह को 122 वोट से , पतेड़ पंचायत से रामचन्द्र यादव ने सोनी कुमारी को 195 ,बिच्छा पंचायत से रामपुकार सिंह ने यमुना यादव को । इसके अतिरिक्त शेष बचे 7 अन्य पंचायतों क़ा मतगणना कार्य जारी है ।
1-राजेश कुमार -पुनावा
2:-सुनील कुमार -कारी
3:-राणा रंजीत कुमार -अमैठी
4-उमा शंकर प्रसाद -तरवां
5-सियाशरण सिंह -कुर्किहार
सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखण्ड के श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हुए मतगणना में के पैक्स चुनाव की मतगणना प्रखण्ड के 19 पंचायतों में से 17 पंचायत के होने वाले मतगणना में आठ पंचायतों क़ा अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के जीत की घोषणा के बाद निर्वाचन क़ा प्रमाणपत्र प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आनन्द प्रकाश ने समर्पित किया ।
जिसमें कारी पंचायत के उम्मीदवार सुनील कुमार ने अपने प्रतिद्वन्दी अवधेश सिंह को 30 वोट से , केनार फतेहपुर के महेंद्र कुमार प्रसाद ने रामकुमार को 184 वोट से , कुर्किहार पंचायत के सिया शरण सिंह ने साधु शरण सिंह को 17 वोट से , अमैठी पंचायत से राणा रंजीत कुमार ने आदित्य प्रसाद को 42 वोट से , घुरियावां पंचायत के सुबोध कुमार ने अभय कुमार सिंह को 40 वोट से , तरवां पंचायत से उमाशंकर प्रसाद ने कपिलदेव कुमार वर्मा को 259 वोट से , करजरा पंचायत से सुनील कुमार ने शशि भूषण कुमार 445 वोट से एवं पुनावां पंचायत से राजेश कुमार ने दिनेश कुमार सिंह को 122 वोट से , पतेड़ पंचायत से रामचन्द्र यादव ने सोनी कुमारी को 195 ,बिच्छा पंचायत से रामपुकार सिंह ने यमुना यादव को । इसके अतिरिक्त शेष बचे 7 अन्य पंचायतों क़ा मतगणना कार्य जारी है ।
1-राजेश कुमार -पुनावा
2:-सुनील कुमार -कारी
3:-राणा रंजीत कुमार -अमैठी
4-उमा शंकर प्रसाद -तरवां
5-सियाशरण सिंह -कुर्किहार
Post a Comment
Blogger Facebook