Ads (728x90)

समस्तीपुर (मोहम्मद जमशेद) जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद पंचायत के मुर्गियाचक मलकाना पोखर के पास एक 15 वर्षीय अज्ञात युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।वहीँ घटना की जानकारी मिलने पर बंगरा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। लाश की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवती के साथ किसी ने पहले दुष्कर्म किया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी साथ ही साथ उसकी एक आंख भी किसी धारदार हथियार से फोर दिया उन्होंने बताया कि युवती के बदन पर कई जगह जख्म का निशान पाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इस दुष्कर्म मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। बताया जाता है कि बंगरा थाना क्षेत्र में इन दिनों बलात्कार, छिनतई, चोरी ,लूट आदि का मामला बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है। यहां की पुलिस इस संदर्भ में लगाम में विफल साबित हो रही है जिसके कारण आए दिन क्षेत्र में कोई न कोई घटना घटित हो रही है

Post a Comment

Blogger