भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी शहर क्षेत्र में अल्पवयीन युुवती व महिलाओं पर अमानूष अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हो रही है जो थमने का नाम नहीं ले रही है।इसी क्रम मेें कुरेशीनगर ,कसाईवाडा स्थित ३१ वर्षीय युवती पर दो नराधम द्वारा तीन महीने पूर्व सामूहिक बलात्कार करने की सनसनीखेज घटना प्ररकाश में आई है ।इस घटना के प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने दो अत्याचारियो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है, और गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सादीन अंसारी ( २५ ) व खालिद अंसारी यह दोनों बलात्कारियों के नाम हैं । जो कुरेशी नगर के राधाबाई बिल्डिंग में रहने वाली युवती जो सपरिवार बगल के घर में रहती है ।परंतु परिवार के निजी एक रूम में नराधम रहते थे , राधाबाई बिल्डिंग में ही यह युवती इसी बिल्डींग के बाथरूम में स्नान करने के लिए आई थी, जैसे ही वह स्नान कर बाथरूम से बाहर निकी सादीन व खालिद इन दोनों नराधम ने उसे बल का प्रयोग करके उठाकर बाथरूम में लेजाकर उसके साथ बलात्कार किया । इस तीन महीनों में युवती की शारीरिक प्रक्रिया में बदलाव आने से मा ने विश्वास में लेकर पूछताछ की तो इस प्रकरण पर युुुवती द्वारा जानकारी के अनुसार सामूहिक बलात्कार की घटना उजागर हुई है। जिसकारण भयभीत हुई मा ने युवती को साथ लेकर निजामपूर पुलिस स्टेशन पहुंची और नराधम सादीन व खालिद इन दोनों के विरुद्ध मंगलवार को मामला दर्ज कराया है ।पुलिस ने मामला दर्ज करते ही निजामपूर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक ( अपराध ) शंकर इंदलकर ने दोनों नराधम को गिरफ्तार कर लिया है और बुधवार को ठाणे जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया जिसे मा न्यायालय ने ३० नवम्बर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook