जिसमें एलआईसी ऑफ़ इंडिया की भिवंडी शाखा के सहायक शाखा प्रवंधक निलेश खंडार, पॉलिसी कन्सल्टेंट नीरज गुप्ता, एवं गिरीश घरानिया सहित विद्यालय के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह एवं मुख्याध्यापक दीपक सिंह उपस्थित थे । एलआईसी ऑफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थीयों को भविष्य में आनेवाली संकटों के बारे में जानकरी दी गई ।जिसके तहत भविष्य के लिए कुछ निवेश करके रखना जरुरी बताया गया । एलआईसी की ओर से कार्यक्रम को सफल बानाने में विद्यालय के मुख्याध्यापक दीपक सिंह, विद्यालय के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह, रामनिहोर श्रीवास, महफूज़ अंसारी, सिद्धाराम चौघुले, राहुल अहिरे, सज्जन मुल्ला, गणेश पाटील सहित कर्मचारी लालबिहारी विश्वकर्मा ने हरसंभव अथक प्रयास किया ।
एलआईसी ऑफ इंडिया द्वारा छात्रों को दी गई भविष्य के बारे में विभिन्न जानकारियां
जिसमें एलआईसी ऑफ़ इंडिया की भिवंडी शाखा के सहायक शाखा प्रवंधक निलेश खंडार, पॉलिसी कन्सल्टेंट नीरज गुप्ता, एवं गिरीश घरानिया सहित विद्यालय के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह एवं मुख्याध्यापक दीपक सिंह उपस्थित थे । एलआईसी ऑफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थीयों को भविष्य में आनेवाली संकटों के बारे में जानकरी दी गई ।जिसके तहत भविष्य के लिए कुछ निवेश करके रखना जरुरी बताया गया । एलआईसी की ओर से कार्यक्रम को सफल बानाने में विद्यालय के मुख्याध्यापक दीपक सिंह, विद्यालय के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह, रामनिहोर श्रीवास, महफूज़ अंसारी, सिद्धाराम चौघुले, राहुल अहिरे, सज्जन मुल्ला, गणेश पाटील सहित कर्मचारी लालबिहारी विश्वकर्मा ने हरसंभव अथक प्रयास किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook