-वजीरगंज कॆ मध्य विद्यालय दखिनगाँव में महात्मा ज्योतिबा फुले परिनिर्वाण दिवस कॆ पूर्व संध्या पर परिचर्चा कार्यक्रम क़ा हुअा आयोजन
सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखण्ड कॆ मध्य विद्यालय दखिनगाँव कॆ प्रांगण में बुधवार को महात्मा ज्योतिबा फुले कॆ परिनिर्वाण दिवस कॆ पूर्व संध्या पर विद्यालय कॆ सीनियर क्लास कॆ बच्चों कॆ बीच इनकी जीवनी पर परिचर्चा कार्यक्रम क़ा आयोजन किया गया । परिचर्चा कॆ दौरान विद्यालय कॆ प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान क्रांतिकारी , ,भारतीय विचारक , समाजसेवी , लेखक एवं दार्शनिक थे । उन्होंने शिक्षित समाज निर्माण की कल्पना की थी एवं लोगो को सामाजिक और बौद्धिक स्तर पर परतंत्रता से मुक्त किया था । उन्होंने महाराष्ट्र में सबसे पहले लडकियो कॆ लिए भारत की पहला विद्यालय खोला था। इस महान समाजसेवी ने नारी एवं दलितों की शिक्षा कॆ लिए सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी ।
इस मौक़े पर विद्यालय कॆ सभी बच्चे और शिक्षक मौजूद थे ।
वजीरगंज में विद्युत विभाग कॆ कनीय अभियंता(राजस्व) की कमी से उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान करने में हो रही परेशानी
-वजीरगंज कॆ उपभोक्ताओं ने किया बिजली विभाग कॆ उच्चाधिकारियों से विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय में अविलंब राजस्व विद्युत कनीय अभियंता पदस्थापित करने की मांग
सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखण्ड कॆ विभिन्न पंचायतों में विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली बिल सम्बन्धी समस्याओं क़ा समाधान इन दिनो नही पा रहा है क्योंकि यहाँ कॆ लिए कनीय राजस्व विद्युत अभियंता क़ा पद रिक्त रहने कॆ कारण टनकुप्पा कॆ राजस्व कनीय अभियंता प्रवीण कुमार अतिरिक्त प्रभार पर हैं लेकिन वें भी छुट्टी पर हैं । उनके स्थान पर पुनः महिला अभियंता को भेजा गया है लेकिन वे योगदान कॆ बाद 60 दिनो की छुट्टी पर चले गये हैं , जिसके कारण यहाँ कॆ उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही हैं । इस संबन्ध में बिजली विभाग कॆ एसडीओ गुलशन नन्दन कुमार ने बताया कि वजीरगंज में राजस्व कनीय अभियंता क़ा पद रिक्त रहने कॆ कारण टनकुप्पा प्रखण्ड कॆ राजस्व अभियंता प्रवीण कुमार अतिरिक्त प्रभार में थे , लेकिन उनके छुट्टी में चले जाने से एक महिला अभियंता स्वीटी सुमन को अतिरिक्त प्रभार में भेजा गया है लेकिन वे योगदान कॆ बाद से आकस्मिक अवकाश में हैं । इसके लिए विभाग कॆ उच्चाधिकारियों को लिखा गया है ।
वजीरगंज प्रखण्ड कॆ विद्युत उपभोक्ता सहिया गाँव निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि वजीरगंज प्रखण्ड में मीटर रीडिंग नही किये जाने कॆ कारण उपभोक्ता को अनाप शनाप बिल बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं कॆ पास भेजा जा रहा है , लेकिन बढ़े हुए बिजली बिल कॆ सुधार कॆ लिए अतिरिक्त प्रभार वाले बहाल राजस्व कनीय अभियंता इन दिनो छुट्टी पर चल रही है , जिसके कारण उपभोक्ताओं को बिजलीबिल सुधार एवं बिजली बिल जमा करने में काफी कठिनाइयों क़ा सामना करना पड़ रहा है ।
उन्होंने बताया कि वजीरगंज प्रखण्ड कॆ सैकड़ों उपभोक्ताओं ने उच्चाधिकारियों से वजीरगंज में एक स्थायी राजस्व विद्युत कनीय अभियंता बहाल करने की मांग की है ताकि आम उपभोक्ताओं को अनियमितता बिजली बिल में सुधार एवं जमा करने में सुविधा मिल सके ।
सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखण्ड कॆ मध्य विद्यालय दखिनगाँव कॆ प्रांगण में बुधवार को महात्मा ज्योतिबा फुले कॆ परिनिर्वाण दिवस कॆ पूर्व संध्या पर विद्यालय कॆ सीनियर क्लास कॆ बच्चों कॆ बीच इनकी जीवनी पर परिचर्चा कार्यक्रम क़ा आयोजन किया गया । परिचर्चा कॆ दौरान विद्यालय कॆ प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान क्रांतिकारी , ,भारतीय विचारक , समाजसेवी , लेखक एवं दार्शनिक थे । उन्होंने शिक्षित समाज निर्माण की कल्पना की थी एवं लोगो को सामाजिक और बौद्धिक स्तर पर परतंत्रता से मुक्त किया था । उन्होंने महाराष्ट्र में सबसे पहले लडकियो कॆ लिए भारत की पहला विद्यालय खोला था। इस महान समाजसेवी ने नारी एवं दलितों की शिक्षा कॆ लिए सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी ।
इस मौक़े पर विद्यालय कॆ सभी बच्चे और शिक्षक मौजूद थे ।
वजीरगंज में विद्युत विभाग कॆ कनीय अभियंता(राजस्व) की कमी से उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान करने में हो रही परेशानी
-वजीरगंज कॆ उपभोक्ताओं ने किया बिजली विभाग कॆ उच्चाधिकारियों से विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय में अविलंब राजस्व विद्युत कनीय अभियंता पदस्थापित करने की मांग
सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखण्ड कॆ विभिन्न पंचायतों में विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली बिल सम्बन्धी समस्याओं क़ा समाधान इन दिनो नही पा रहा है क्योंकि यहाँ कॆ लिए कनीय राजस्व विद्युत अभियंता क़ा पद रिक्त रहने कॆ कारण टनकुप्पा कॆ राजस्व कनीय अभियंता प्रवीण कुमार अतिरिक्त प्रभार पर हैं लेकिन वें भी छुट्टी पर हैं । उनके स्थान पर पुनः महिला अभियंता को भेजा गया है लेकिन वे योगदान कॆ बाद 60 दिनो की छुट्टी पर चले गये हैं , जिसके कारण यहाँ कॆ उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही हैं । इस संबन्ध में बिजली विभाग कॆ एसडीओ गुलशन नन्दन कुमार ने बताया कि वजीरगंज में राजस्व कनीय अभियंता क़ा पद रिक्त रहने कॆ कारण टनकुप्पा प्रखण्ड कॆ राजस्व अभियंता प्रवीण कुमार अतिरिक्त प्रभार में थे , लेकिन उनके छुट्टी में चले जाने से एक महिला अभियंता स्वीटी सुमन को अतिरिक्त प्रभार में भेजा गया है लेकिन वे योगदान कॆ बाद से आकस्मिक अवकाश में हैं । इसके लिए विभाग कॆ उच्चाधिकारियों को लिखा गया है ।
वजीरगंज प्रखण्ड कॆ विद्युत उपभोक्ता सहिया गाँव निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि वजीरगंज प्रखण्ड में मीटर रीडिंग नही किये जाने कॆ कारण उपभोक्ता को अनाप शनाप बिल बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं कॆ पास भेजा जा रहा है , लेकिन बढ़े हुए बिजली बिल कॆ सुधार कॆ लिए अतिरिक्त प्रभार वाले बहाल राजस्व कनीय अभियंता इन दिनो छुट्टी पर चल रही है , जिसके कारण उपभोक्ताओं को बिजलीबिल सुधार एवं बिजली बिल जमा करने में काफी कठिनाइयों क़ा सामना करना पड़ रहा है ।
उन्होंने बताया कि वजीरगंज प्रखण्ड कॆ सैकड़ों उपभोक्ताओं ने उच्चाधिकारियों से वजीरगंज में एक स्थायी राजस्व विद्युत कनीय अभियंता बहाल करने की मांग की है ताकि आम उपभोक्ताओं को अनियमितता बिजली बिल में सुधार एवं जमा करने में सुविधा मिल सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook