सीटी रिपोर्टर /वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखण्ड कॆ 19पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव के लिये नामांकन के दुसरे दिन वजीरगंज के विभिन्न पंचायतों से - पैक्स अध्यक्ष के लिये 20 तथा सदस्य पद के लिये 56 नामांकन भरे गये। जिसमें से अध्यक्ष पद के लिए पुनावा पंचायत से राजेश कुमार ,करजरा पंचायत से सन्तोष कुमार , शशिभूषण कुमार , विशुनपुर पंचायत से राजकुमार प्रसाद यादव , तेतरी देवी , घुरियावा पंचायत से अभय कुमार सिंह , केनार पहाड़पुर पंचायत से धीरेंद्र कुमार वर्मा ,महुगाइन पंचायत से शिवनन्दन कुमार , नरेश कुमार यादव , तरवां पंचायत से कपिलदेव कुमार वर्मा , उमाशंकर प्रसाद , पतेड़ मंगरावां पंचायत से रामचंद्र यादव , महूएत पंचायत से हरेंद्र कुमार सिंह , संदीप कुमार , उपेन्द्र सिंह , पुरा पंचायत से नन्दलाल कुमार ,अभिराज कुमार , बिच्छा पंचायत से रामपुकार सिंह एवं अमैठी पंचायत से आदित्य कुमार ने पैक्स अध्यक्ष कॆ लिए नामांकन किया । इसके अलावे सभी पैक्स से कुल 56 सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन के दौरान पद के अनुसार प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड कॆ साथ नामांकन कराने वाले पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य प्रत्याशियों को समर्थकों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा भांगड़ा , ढोल बाजों कॆ साथ कई समर्थकों ने नामांकन किये प्रत्याशियों कॆ साथ रोड शो किया गया । बीसीओ नंदन कुमार ने बताया कि बुधवार को नामांकन कॆ दुसरे दिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चले नामांकन के दौरान कुल 76 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है।
Post a Comment
Blogger Facebook