-सांसद कपिल पाटील ने लोकसभा में सरकार का ध्यान केंद्रित कराया
भिवंडी । एम हुसेन । भारत में प्रतिदिन मिनटों में लगभग २० टन प्लास्टिक कचरा समुद्र में डाला जाता है।इस प्लास्टिक के छोटे टुकड़े को हजारों मछली द्वारा सेवन किया जाता है ।जिसकारण ऐसी मछली सेवन करने से
मनुष्य को कैंसर का बडा धोखा होने का इशाऱा भाजपा के सांसद कपिल पाटील ने लोकसभा में शुक्रवार को सरकार का ध्यान केंद्रित कराया आ। इसी प्रकार इस संदर्भ में जनजागृती करने के लिए जल्द से जल्द उपाययोजना करने के लिए आग्रह किया ।लोकसभा के प्रश्नोत्तर के समय भिवंडी के भाजपा सांसद कपिल पाटील ने इस मुद्दे को उपस्थित किया । पूर्व कुछ वर्षों से भारत के समुद्र में प्रति मिनिट में २० टन प्लास्टिक डाला जाता है। प्लास्टिक में इथेनॉल ऑक्साईड,झायलीन,बेंझिल आदि रासायनिक विषारी घटक है,समुद्र के प्लास्टिक के छोटे टुकड़े को मछली द्वारा सेवन किया जाता है। जो मनुष्य के आरोग्य के लिए धोखा है और ऐसी मछली सेवन करने से मनुष्य को कैंसर का भी बडा धोखा है।इस प्रकार का निष्कर्ष वैद्यकीय रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया है ।
उक्त संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा जल्द से जल्द जनजागृति के लिए उपाययोजना कर के समुद्र के प्लास्टिक का प्रदूषण टालने का प्रयत्न कराया जाये इस प्रकार का आवाहन सांसद कपिल पाटील ने किया ।इस संदर्भ में केंद्र सरकार ने मार्गदर्शक तत्व जारी किया गया है इस प्रकार की जानकारी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दी है ।कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चला रखा है जिसमें `से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक' का समावेश था।इसी के साथ सुबह जॉंगिंग करते हुए प्लास्टिक कचरा उठाने का संकल्पना लिया था ।जिसे देशभर में उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला था इस प्रकार की जानकारी जावडेकर ने दी। देश में पसरा प्लास्टिक कचरा ही मुख्य समस्या है, मुंबई में किए गए निरीक्षण में पान मसाले पाकिट,छोटे प्लास्टिक टुकडे का कचरा उठाने वालों द्वारा नहीं उठाने का मामला उजागर हुआ है। जिसकारण बड़े पैमाने पर कचरा जमा रहता है। जिसके लिए नागरिकों को स्वयं बदलाव लाने के लिए जनजागृती की जा रही है इस प्रकार की प्रतिक्रिया जावडेकर ने व्यक्त की है।
Attachments area
भिवंडी । एम हुसेन । भारत में प्रतिदिन मिनटों में लगभग २० टन प्लास्टिक कचरा समुद्र में डाला जाता है।इस प्लास्टिक के छोटे टुकड़े को हजारों मछली द्वारा सेवन किया जाता है ।जिसकारण ऐसी मछली सेवन करने से
मनुष्य को कैंसर का बडा धोखा होने का इशाऱा भाजपा के सांसद कपिल पाटील ने लोकसभा में शुक्रवार को सरकार का ध्यान केंद्रित कराया आ। इसी प्रकार इस संदर्भ में जनजागृती करने के लिए जल्द से जल्द उपाययोजना करने के लिए आग्रह किया ।लोकसभा के प्रश्नोत्तर के समय भिवंडी के भाजपा सांसद कपिल पाटील ने इस मुद्दे को उपस्थित किया । पूर्व कुछ वर्षों से भारत के समुद्र में प्रति मिनिट में २० टन प्लास्टिक डाला जाता है। प्लास्टिक में इथेनॉल ऑक्साईड,झायलीन,बेंझिल आदि रासायनिक विषारी घटक है,समुद्र के प्लास्टिक के छोटे टुकड़े को मछली द्वारा सेवन किया जाता है। जो मनुष्य के आरोग्य के लिए धोखा है और ऐसी मछली सेवन करने से मनुष्य को कैंसर का भी बडा धोखा है।इस प्रकार का निष्कर्ष वैद्यकीय रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया है ।
उक्त संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा जल्द से जल्द जनजागृति के लिए उपाययोजना कर के समुद्र के प्लास्टिक का प्रदूषण टालने का प्रयत्न कराया जाये इस प्रकार का आवाहन सांसद कपिल पाटील ने किया ।इस संदर्भ में केंद्र सरकार ने मार्गदर्शक तत्व जारी किया गया है इस प्रकार की जानकारी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दी है ।कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चला रखा है जिसमें `से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक' का समावेश था।इसी के साथ सुबह जॉंगिंग करते हुए प्लास्टिक कचरा उठाने का संकल्पना लिया था ।जिसे देशभर में उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला था इस प्रकार की जानकारी जावडेकर ने दी। देश में पसरा प्लास्टिक कचरा ही मुख्य समस्या है, मुंबई में किए गए निरीक्षण में पान मसाले पाकिट,छोटे प्लास्टिक टुकडे का कचरा उठाने वालों द्वारा नहीं उठाने का मामला उजागर हुआ है। जिसकारण बड़े पैमाने पर कचरा जमा रहता है। जिसके लिए नागरिकों को स्वयं बदलाव लाने के लिए जनजागृती की जा रही है इस प्रकार की प्रतिक्रिया जावडेकर ने व्यक्त की है।
Attachments area
Post a Comment
Blogger Facebook