भिवंडी । एम हुसेन ।भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कामतघर ,फुलेनगर स्थित जमीन पर पूर्व नगरसेवक द्वारा अवैध रूप से तल सहित एक महले का बांधकाम करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे संंज्ञान में लेते हुए मनपा आयुक्त डॉ. प्रविण आष्टीकर के आदेशानुसार प्रभाग समिति क्र.३ के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ने जेसीबी मशीन की सहायता से इमारत के बांधकाम को ध्वस्त करदिया गया है। उक्त बांधकाम राकेश भगवान पाटील के नाम पर है तथा यह एक नगरसेवक के होने का सूत्रों द्वारा बताया गया है।गौरतलब है कि राकेश पाटील ने पांच वर्ष पूूूर्व कामतघर स्थित सर्वे नं.५८ की जमीनपर तल सहित एक महले का बांधकाम किया गया था। परंतु इसके विरुद्ध जमीन के मूूल मालिक ने मनपा प्रशासन के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर शिकायत की थी ।जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए मनपा प्रशासन ने उक्त इमारत पर निष्कासन कार्रवाई की है।
Post a Comment
Blogger Facebook