Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन। तालुका के शेलार गांव में रहने वाली युवती का विवाह शहर के फुलेनगर निवासी युवक के साथ ६ महीने पुर्व हुआ था परंतु  विवाह  के दो माह बाद ही नवविवाहिता  से मायके से दहेज लाने के लिए दबाब बनाया जाने लगा , ससुराल पक्ष वालों ने दहेज नही लाने पर नवविवाहिता से वेश्यावृत्ति कर घर में पैसा लाने के लिए कहने लगे । जिससे तंग आकर नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष के विरुद्ध ठाणे पुलिस  आयुक्त  को ज्ञापन प्ररस्तु करके  कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ।
      शिकायत के  अनुसार शेलार गांव के गंगामाता नगर निवासी अस्मिता पंडित (२०) का विवाह फुलेनगर निवासी मनिष विष्णु कांबले (२५) से ५ मई २०१९ को हुआ था, विवाह  के समय कांबले परिवार ने अस्मिता पंडित को आश्वासन दिया था कि ससुराल में किसी प्रकार की कमी नही होगी ।विवक के दो महिने बाद कांबले परिवार ने अस्मिता पंडित को घर काम का बहाना बनाकर तंग किया जाने लगा ,  इसके साथ ही पति कांबले बिना कारण अस्मिता से मारपीट भी करता था , इसी दरम्यान अस्मिता को मनीष कांबले का दूसरी लड़की से प्रेम संबंध होने की  जानकारी  प्राप्त हुई तथा दोनों का फोटो भी मिला। अस्मिता द्वारा  इस बारे में मनीष कांबले से पूछे जाने पर मनीष ने कहा कि हर आदमी ऐसा करता है , वहीं पर ससुराल पक्ष ने भी टालमटोल जबाब दिया  ।इसी प्रकार  एक रात पति मनिष घर से बाहर गया हुआ  था ,जिसकारण  ससुर व देवर ने अस्मिता से जबरदस्ती करने का पर्यत्न किया । जिसकी शिकायत अस्मिता ने अपनी सास व ननद से की ,   परंतु  सास व ननद ने कहा की किसी से इस बारे में मत कहना, अगर तुम अपने मायके से ५० हजार रुपये नही लाई हो तो मैं जिस आदमी के साथ सोने के लिए कहूंगी उस आदमी के पास तुम्हे रात में सोना पडेगा । इसके बदले में जो पैसा मिलेगा वह दहेज समझा जायेगा ,इस प्रकार की धमकी ससुराल पक्ष द्वारा अस्मिता को दी गई ।जिसे अस्मिता द्वारा  इनकार कर देने के कारण उसके साथ मारपीट की गई ।प्रतिदिन  अपने ऊपर हो रहे अत्याचार से तंग आकर अस्मिता ने   ठाणे पुलिस आयुक्त  को  ज्ञापन प्ररस्तु करके   पति मनिष कांबले ,ससुुर विष्णू कांबले ,सास आशा ,ननद शितल अबगूल ,पल्लवी वाघमारे ,मंगल घाडगे,
देवर किशोर कांबले के विरुद्ध  कार्रवाई करने की मांग की है ।

Post a Comment

Blogger