भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी महानगरपालिका में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर अभिवादन किया गया है। महानगरपालिका के स्व.विलासराव देशमुख सभागृह में आयोजित किये गये कार्यक्रम में मनपा सभागृह नेता प्रशांत लाड व कांग्रेस गटनेता हलीम अंसारी ने इंदिरा गांधी के फोटो पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया ।इस मुख्य कार्यक्रम के बाद इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में इंदिरा गांधी के अर्ध पुतले पर माल्यार्पण कर अर्पण अभिवादन किया गया।उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर, मुख्यालय उपायुक्त दीपक कुरलेकर, प्रभारी उपायुक्त सुभाष झलके, लेखा परीक्षक काशीनाथ तायडे, लेखाधिकारी कालीदास जाधव , आस्थापना विभाग प्रमुख नितीन पाटील, आपत्कालीन विभाग प्रमुख ईश्वर आडेप,माध्यमिक शिक्षण विभाग प्रमुख सुनील झलके, अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार आदि अधिकारी व कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook