भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत ड्रेनेज पाईपलाईन डालने का काम युद्ध स्तर पर शुरू है।यहां रास्ता कांक्रीटीकरण करने के लिए ठेकेदार द्वारा जल्दबाजी में इस काम को खत्म करने के लिए शहर के विविध रास्तों पर ड्रेनेज पाईपलाईन डालने के लिए पोकलेन की सहायता से खोदाई का काम शुरू है ।गुरुवार को सायंकाल वरालादेवी रोड स्थित स्वामी अय्यपा मंदिर के सामने खोदाई का काम कर रहा पोकलेन मिट्टी में धंस जाने के कारण पोकलेन खड्डे में फंस गया है ।उक्त अवसर पर चालक केबिन में अटक गया था ,संयोगवश चालक शीशा तोडकर किसी प्रकार बाहर निकल कर अपना जान बचाया । पोकलेन धंस जाने से इस मार्ग पर यातायात बाधित हो गई है जिसकारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।बता दें कि ड्रेनेज पाईप लाईन का काम ईगल इन्फ्रास्ट्रक्चर नामक ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है परंतु वह निकृष्ट दर्जे का काम है
,इस महत्वपूर्ण काम की देखरेख करने के लिए कुशल कामगार नहीं होने के परिणाम स्वरुप इस प्रकार की घटना घटित हो रही है।
,इस महत्वपूर्ण काम की देखरेख करने के लिए कुशल कामगार नहीं होने के परिणाम स्वरुप इस प्रकार की घटना घटित हो रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook