Ads (728x90)

भिवंडी।  एम हुसेन ।यातायात पुलिस विभाग  द्वारा  नियमों की जानकारी देने  के  लिये पद्मानगर धामनकर नाका स्थित संचालित ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में रास्ता सुरक्षा अभियान मार्गदर्शन शिशिर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल चौधरी,हवालदार नरेंद्र खंडू सोनावणे द्वारा छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा यातायात के नियमों का वीडियो दिखाता गया ।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के चेयरमैन एडवोकेट प्रवीन मिश्रा, सचिव पंकज मिश्रा तथा मुख्यध्यापक प्रीति मैडम उपस्थित थे  ।इसी प्रकार दीपमाला चौधरी मैडम,लक्ष्मण सर,साज़िद सर,संतोष सर आदि शिक्षक ,शिक्षिकायें सहित हाई स्कूल  तथा जूनियर कालेज के छात्र उपस्थित थे   

Post a Comment

Blogger