भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी शहर के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि स्टेम वॉटर डिस्ट्रीब्यूटर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी प्रा.लि. द्वारा टेमघर जलशुद्धीकरण केंद्र स्थित क्लोरीन हाउस के निकट भिवंडी महानगरपालिका की नई पाईपलाईन जोडने के लिए गेट नं.४ के पास पीडब्ल्यूआरएम पर पर लिकेज दुरूस्त करने का काम ३० नवम्बर से १ दिसंबर २०१९ तक इस दो दिनों में किया जाने वाला है। जिसकारण स्टेम कंपनी द्वारा भिवंडी शहर में होने वाले पानी आपूर्ति शनिवार ३० नवम्बर को सुबह ९ से रविवार १ दिसंबर २०१९ तक सुबह ९ बजे तक यानी २४ घंटे पानी आपूर्ति बंद रहेगी ।इसी प्रकार इस दुरुस्ती काम के कारण नागरिकों को पुनः एक दिन कम दबाव से पानी की आपूर्ति होगी । इसलिए शहर के नागरिक तांत्रिक अड़चनों के कारण होने वाली पानी की समस्या को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक्तनुसार पानी जमा कर लेें और पानी के संकट को दूर करें। पानी योग्य प्रमाण से उपयोग करें और पानी संभाल कर उपयोग कर महानगरपालिका प्रशासन का सहकार्य करें इस प्रकार का आवाहन पानी आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता लक्ष्मण गायकवाड ने एक प्रेेस विज्ञप्ति द्वारा किया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook