Ads (728x90)

भिवंडी  ।एम हुसेन ।महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा चुनाव बडेे धूमधाम से शुरु हो गया है इस चुनाव में सेना भाजपा का गठबंधन है। जिसको लेकर सेना भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण व्याप्त है।गठबंधन होने के बाद सेना भाजपा  ने राज्य में विविध स्थानों पर  अपने उम्मीदवार की घोषणा की है इसी क्रम में भिवंडी ग्रामीण से पूर्व शिवसना विधायक शांताराम मोरे को दूसरी बार शिवसेना द्वारा उम्मीदवारी मिली है। मंगळवारी को विधायक शांताराम मोरे ने अपनी उम्मीदवारी का नामांकन महायुती के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भरा है।  उक्त अवसर पर सांसद कपिल पाटील , राज्य के हाथमाग महामंडल के अध्यक्ष तथा शिवसेना ठाणे जिला ग्रामीण प्रमुख प्रकाश पाटील , शिवसेना तालुका प्रमुख विश्वास थले, भाजपा तालुका अध्यक्ष पी के म्हात्रे , भाजपा ठाणे जिला ग्रामीण युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रीकांत गायकर , जीप सदस्य कुंदन पाटील , भिवंडी शहापूर संपर्कप्रमुख विष्णू चंदे, भारतीय विद्यार्थी सेना के तालुका संघटक प्रवीण पाटील सहित महायुती के कार्यकर्ता व महिला भारी संख्या में उपस्थित थे। इसी दरम्यान भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र  से  मनसे के मनोज गुलवी , व समाजवादी  के डॉ नूरुद्दीन अंंसारी ने अपना निर्दलीय उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल किया है।वहीं भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अभी तक  एक भी उम्मीदवारी नामांकन नहीं दाखिल किया गया है। 

Post a Comment

Blogger