मन्गौरी सेवा समिति और आम जन विकास सेवा समिति ने जिला रेवाड़ी में अपनी ब्रांच खोली जिसका उद्घाटन जिला प्रमुख जगफूल यादव ने किया और गरीब व जरुरतमंद महिलाओ को सूट साड़ी देकर उनका सम्मान किया। प्रदेश प्रधान तिलक राज शर्मा बाघोत और जिला प्रधान ओमप्रकाश सुरहेली ने बताया कि हम रेवाड़ी में समाज हित के ज्यादा से ज्यादा समाजिक कार्य करेंगे जिससे रेवाड़ी जिले के हर जरूरत मन्द लोगों की मदद हो सकें। समाजसेवी प्रदीप शर्मा और कैशियर मीना देवी आलमपुर ने बताया कि हमारी संस्था कई सालों से समाज हित के कार्य कर रही है। और अब रेवाड़ी जिले में ब्रांच का उद्घाटन किया है।हम सब मिलकर रेवाड़ी जिले में समाज हित के कार्यों में तेजी लाएंगे और समाज को हर तरह से जागरूक करने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर जिला प्रमुख जगफूल यादव, प्रदेश प्रधान तिलक राज शर्मा, समाजसेवी प्रदीप शर्मा, कैशियर मीना देवी, पंच श्री शिव नारायण पुनिया,उप प्रधान परमवीर, नवीन सोलंकी, राजबीर पहलवान, कैशियर मीना देवी, सुनील शर्मा,नीरज, संदीप, रविन्द्र, समाजसेवी फते सिंह, सुरेश पाल, राजकुमार,हंसराज इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook