इस चुनाव को भी आम चुनाव की तरह लें। मतदान सम्पन्न होने तक सजगता व सतर्कता बेहद जरूरी है। प्रमुख कार्यकर्ताओं व सहयोगियों को संबोधित करते हुए उक्त बातें लोजपा लोजपा संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही। विदित हो कि श्री पासवान समस्तीपुर संसदीय उपचुनाव में एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी अपने भाई प्रिंस राज की जीत सुनिश्चित करने समस्तीपुर मे लगातार जन सम्पर्क व बैठकें कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को श्री पासवान पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव सम्बंधित तैयारियों पर समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि एनडीए की जनहितकारी योजनाओं और प्रधानमंत्री मोदी जी के साहसिक कार्यो को जनता तक पहुँचाने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीत सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जनता के सम्पर्क में रहना और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाना आवश्यक है और इसमें आपकी सक्रियता महत्वपूर्ण है। इस बात को समझना आवश्यक है कि चुनाव क्षेत्र में प्रत्येक कार्यकर्ता प्रिंस राज का प्रतिनिधि है। बताते चलें कि क्षेत्र में चिराग पासवान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। युवाओं का जोश और अपने नेता के प्रति रूझान देख कर लोजपा कार्यकताओं मे एक नई स्फूर्ति का संचार हो गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook