Ads (728x90)

 भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी पुलिस प्रशासन ने चुनावी माहौल और नवरात्रि के मद्देनजर 'आल आउट आपरेशन' के नाम से एक बड़ी पुलिसिया कार्रवाई करते हुए जहां विभिन्न मामलों के 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आचार संहिता लगने के बाद भिवंडी से 11 लोगों को तड़ीपार किया जा चुका है और अभी दर्जनों शातिर अपराधी पुलिस के रडार पर हैं।
      पुलिस द्वारा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाणे पुलिस आयुक्तालय के पश्चिमी संभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे के मार्गदर्शन और भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के नेतृत्व में भिवंडी पूर्व और पश्चिम के दोनों सहायक पुलिस आयुक्तों सहित शहर के सभी 6 पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों, विवेचना विभाग के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 6 टीम बनाकर शुक्रवार को 9 बजे से 12 बजे रात तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। जिसकी देखरेख की कमान खुद पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने अपने हाथों में ले रखी थी। इस ऑपरेशन के तहत 6 जगह नाकाबंदी के जरिए लगभग 5 सौ छोटे-बड़े वाहनों की सघन तलाशी के साथ-साथ दो जमानत पर छूटे फरार आरोपी, 4 वांटेड अपराधियों, 5 आवारागर्द , एक तड़ीपार आरोपी और 5 गैर जमानती वारंट के आरोपी सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 6 दारू के अड्डों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया। इस दौरान शहर के हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों का प्रत्यक्ष जायजा लेने के साथ-साथ शहर के सारे ढाबों, लाज और होटलों की निगरानी भी की गई। ऐन चुनाव के वक्त पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर भिवंड़ी वासियों ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया है।


Post a Comment

Blogger