Ads (728x90)

मुंबई:-रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे मुलुंड वैली द्वारा नवजीवन संघ के सहयोग से " त्रिदिवसीय निःशुल्क मेगा मेडिकल,हेल्थ चेकअप कैम्प" का आयोजन 5,6एवं 7 ऑक्टोबर 2019 को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक,नवजीवन संघ दुर्गा पूजा मंडल,सेंट पॉयस चर्च के पास,महेश ट्यूटोरियल के सामने,मदन मोहन मालवीय रोड,मुलुंड(प)पर किया गया है।
   अध्यक्ष संजय पटेल ने बतलाया है कि 5-6 ऑक्टोबर को मुफ्त मधुमेह(डायबिटीज),ब्लड प्रेसर, ई सी जी(हृदयरोग),शरीर द्रव्य सूचकांक(बी एम आई),अस्थि रोग,नेत्र जांच की जायेगी।
7 ऑक्टोबर को महिलाओं के लिए कैंसर (कर्क रोग) की मुफ्त जाँच की व्यवस्था की गई है।
  जिसमें सभी रोगों के तज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों को मुफ्त सलाह देगी।
   संजय पटेल ने सभी लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

Post a Comment

Blogger