समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी रेल गुमटी संख्या 22 के पास रेललाइन किनारे एक २२/२५ वर्षीय नवयुवक का खुन से लथपथ लावारिश शव मिला हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार 02:30 बजे करीब. में ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौके पर घटना स्थल मौत हो गया । मृत युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतक के आश्रित का पता.नहीं चल पाया है । पुलिस द्वारा घटना को दर्ज करते मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया।
शाहपुर पटोरी रेल गुमटी संख्या 22 के पास रेललाइन किनारे एक लावारिश शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी रेल गुमटी संख्या 22 के पास रेललाइन किनारे एक २२/२५ वर्षीय नवयुवक का खुन से लथपथ लावारिश शव मिला हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार 02:30 बजे करीब. में ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौके पर घटना स्थल मौत हो गया । मृत युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतक के आश्रित का पता.नहीं चल पाया है । पुलिस द्वारा घटना को दर्ज करते मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook