-नागरी सुविधाओं को कुछ समय मांगकर विकास काम पूरा करने के लिए दिया आश्वासन।
भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी निजामपूर शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंंतर्गत नागरी सुविधाओं का अभाव है। जिसे संज्ञान में लेते हुए उक्त समस्याओं की उपाय योजना करने के दृष्टि से निरीक्षण करने के लिए मनपा आयुक्त आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर शुक्रवार दोपहर के समय अपने अधिकारी व कर्मचारियों तथा पथक सहित शहर का दौरा किया। उक्त अवसर पर वह तीनबत्ती ,खडक रोड स्थित जैसे पहुंचे इसकी जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला शहराध्यक्ष स्वाती कांबले को मिलते ही वह कार्यकर्ताओं सहित पहुंची और आयुुुक्त की गाडी को रोक कर शहर वासियों की पानी की समस्याओं की जानकारी दी। तथा खडक रोड स्थित भाजी मार्केट से सटे हुए घंटागाडी का कचरा जमा किया जाता है जिसकारण परिसर में दुर्गंध फैली हुई है। जिससे स्थानिक नागरिकों सहित इस रोड से प्रवास करने वाले प्रवासियों को नाक व मुंह पर रुमाल रखकर ही प्रवास करना पड़ता है।
उक्त दुर्गंध से नागरिकों के आरोग्य को धोखा बना हुआ है,इसलिए यहां जमा किया जाने वाला कचरा शीध्र रूप से चाविंद्रा स्थित डंपिंग ग्राउंड पर डाला जाए इस प्रकार की मांग की।जिसे मनपा आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से मान्य करते हुए घंटागाडी का कचरा डंपिंग ग्राउंड पर डालने के लिए निर्देश दिए। परिणामस्वरूप नागरिकों को उक्त दुर्गंध से मुक्ति मिल गई है।इसी प्रकार मनपा प्रशासन ने खडक रोड परिसर में पूर्व वर्ष से गटर का खोदकाम कर छोड रखा है जिसका अद्यापी बांधकाम नहीं किया गया है जिसके कारण यह रोड नाले का स्वरूप प्राप्त कर चुका है जिसे आयुक्त को दिखाया गया। उक्त प्रस्थिति को मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने देखकर नागरी सुविधाओं के लिए कुछ समय की मांग कर तत्काल प्रभाव से जल्द से जल्द सभी कामों को मार्ग पर लाने के लिए आश्वासन स्वाती कांबले को दिया।
भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी निजामपूर शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंंतर्गत नागरी सुविधाओं का अभाव है। जिसे संज्ञान में लेते हुए उक्त समस्याओं की उपाय योजना करने के दृष्टि से निरीक्षण करने के लिए मनपा आयुक्त आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर शुक्रवार दोपहर के समय अपने अधिकारी व कर्मचारियों तथा पथक सहित शहर का दौरा किया। उक्त अवसर पर वह तीनबत्ती ,खडक रोड स्थित जैसे पहुंचे इसकी जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला शहराध्यक्ष स्वाती कांबले को मिलते ही वह कार्यकर्ताओं सहित पहुंची और आयुुुक्त की गाडी को रोक कर शहर वासियों की पानी की समस्याओं की जानकारी दी। तथा खडक रोड स्थित भाजी मार्केट से सटे हुए घंटागाडी का कचरा जमा किया जाता है जिसकारण परिसर में दुर्गंध फैली हुई है। जिससे स्थानिक नागरिकों सहित इस रोड से प्रवास करने वाले प्रवासियों को नाक व मुंह पर रुमाल रखकर ही प्रवास करना पड़ता है।
उक्त दुर्गंध से नागरिकों के आरोग्य को धोखा बना हुआ है,इसलिए यहां जमा किया जाने वाला कचरा शीध्र रूप से चाविंद्रा स्थित डंपिंग ग्राउंड पर डाला जाए इस प्रकार की मांग की।जिसे मनपा आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से मान्य करते हुए घंटागाडी का कचरा डंपिंग ग्राउंड पर डालने के लिए निर्देश दिए। परिणामस्वरूप नागरिकों को उक्त दुर्गंध से मुक्ति मिल गई है।इसी प्रकार मनपा प्रशासन ने खडक रोड परिसर में पूर्व वर्ष से गटर का खोदकाम कर छोड रखा है जिसका अद्यापी बांधकाम नहीं किया गया है जिसके कारण यह रोड नाले का स्वरूप प्राप्त कर चुका है जिसे आयुक्त को दिखाया गया। उक्त प्रस्थिति को मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने देखकर नागरी सुविधाओं के लिए कुछ समय की मांग कर तत्काल प्रभाव से जल्द से जल्द सभी कामों को मार्ग पर लाने के लिए आश्वासन स्वाती कांबले को दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook